24 MLC सीटों के रिजल्ट घोषित, जानिए किस उम्मीदवार को कितने वोट हासिल हुए..

बिहार विधान परिषद की 24 सीटों के लिए नतीजे सामने आ गए हैं. एक एक सीट पर कौन कितने वोटों से जीता और हारा… ये हम आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं. किस प्रत्याशी को कितना वोट आया, इसकी पूरी जानकारी आपको देने जा रहे हैं…

सबसे पहले तो हम आपको बता दें कि इस विधान परिषद के चुनाव में आदमी नहीं रुपया चुनाव लड़ता है. जो जितनी मात्रा में अधिक से अधिक रुपया खर्च करता है, वही चुनाव जीतता है.

  1. सबसे पहले बात कर लेते हैं रोहतास कैमूर सीट की तो यहां पर भाजपा प्रत्याशी संतोष कुमार सिंह 3051 वोटों के साथ चुनाव जीत गए हैं. यहां दूसरे स्थान पर रहे आरजेडी के कृष्ण कुमार सिंह को 2358 मतों से संतोष करना पड़ा है.
  2. वहीं भोजपुर बक्सर सीट से जेडीयू के राधाचरण सेठ उर्फ राधाचरण साह 1043 वोटों से चुनाव जीतने में कामयाब हुए हैं. राधाचरण सेठ को 3349 जबकि आरजेडी के अनिल सम्राट को 2306 वोट ही मिल सके हैं.
  3. मुजफ्फरपुर सीट से जेडीयू उम्मीदवार दिनेश प्रसाद सिंह भारी मतों से चुनाव जीत गए हैं. दिनेश सिंह को जहां 5174 वोट मिलें तो वहीं आरजेडी के प्रत्याशी शंभू सिंह को महज 774 वोट प्राप्त हो सकें.
  4. बात कर लें गया जहानाबाद अरवल सीट की तो यहां से आरजेडी उम्मीदवार कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव 3795 वोट लाकर जीत गए हैं जबकि जेडीयू उम्मीदवार मनोरमा देवी को 3267 वोट प्राप्त हुए हैं.
  5. 4. वैशाली विधान परिषद चुनाव में एनडीए के भूषण राय को जीत मिली है. भूषण राय को 2459 जबकि राजद उम्मीदवार सुबोध राय को 1856 वोट मिले हैं.
  6.  समस्तीपुर में बीजेपी उम्मीदवार तरुण कुमार जीत गए हैं. उन्होंने राजद के अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रोमा भारती को हराया है। तरुण को 3299 जबकि रोमा को 1751 वोट मिले.
  7. पटना से आरजेडी प्रत्याशी कार्तिक कुमार जीते. उन्हें 1886 वोट मिले हैं. वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी करणवीर सिंह उर्फ लल्लू मुखिया को 1706 वोट आया है. जेडीयू के वाल्मीकि सिंह को 1388 वोट मिला.
  8. नालंदा विधान परिषद चुनाव में जदयू प्रत्याशी रीना यादव 3000 वोटों से चुनाव जीत गई हैं. दूसरे स्थान पर लोजपा के रामनरेश प्रसाद सिंह रहे। वहीं तीसरे स्थान पर राजद के वीरमणि उर्फ वीरन यादव रहे जिन्हें केवल 500 वोटों से संतोष करना पड़ा.
  9. औरंगाबाद विधानपरिषद चुनाव में 279 वोट से भाजपा के प्रत्याशी दिलीप कुमार सिंह जीते. दिलीप कुमार सिंह को 1794 वोट मिले और राजद प्रत्याशी अनुज कुमार सिंह को 1515 वोट मिले.
  10. पश्चिमी चम्पारण से आरजेडी के इंजीनियर सौरभ कुमार ने 604 मतों से जीत दर्ज की. उन्होंने JDU एमएलसी राजेश राम को तीसरे नंबर पर ढकेल दिया। इंजीनियर सौरव को 2,160 वोट मिले। दूसरे नंबर पर कांग्रेस उम्मीदवार आफाक अहमद रहे जिन्हें 1,630 वोट मिले।
  11. एमएलसी चुनाव में पूर्णिया अररिया किशनगंज विधान परिषद क्षेत्र सेबीजेपी के उम्मीदवार डॉ दिलीप जायसवाल ने जीत दर्ज की। दिलीप जायसवाल लगातार तीसरी बार चुनाव जीते हैं। उन्हें 7हजार से ज्यादा वोट मिले जो 80 फीसदी से भी अधिक हैं. पूर्णिया अररिया किशनगंज सीट पर बीजेपी उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है। बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में 6943, राजद को 1601 और कांग्रेस को 182 वोट मिले।
  12. मुंगेर से राजद के अजय कुमार सिंह ने 1190 वोट से जीत दर्ज की है. राजद उम्मीदवार को 2846 जबकि जदयू के संजय प्रसाद को 1656 वोट मिले.
  13. छपरा जिले में बीजेपी के बागी इंजीनियर सच्चिदानंद राय ने पूरी पार्टी को ही अपने दम पर हैसियत दिखा दी और करीब 2,850 मतों से जीत दर्ज की.
  14. बेगूसराय-सह-खगड़िया सीट की मतगणना बेगूसराय में हो रही है। यहां कांग्रेस के राजीव कुमार बीजेपी के रजनीश कुमार से 393 मतों से आगे हैं.
  15. मधुबनी में पहले रुझान में निर्दलीय अंबिका गुलाब यादव निर्दलीय सुमन कुमार महासेठ से आगे चल रहे हैं. प्रथम वरीयता में निर्दलीय अंबिका गुलाब यादव की जीत हुई है.
  16. सहरसा में पहले राउंड में राजद प्रत्याशी 151 वोट से आगे हैं. पहले राउंड में राजद प्रत्याशी अजय कुमार सिंह भाजपा प्रत्याशी निवर्तमान विधान पार्षद नूतन सिंह 151 मत से पीछे रहीं. अजय सिंह को 2907 और नूतन सिंह को 2756 मत मिले. दूसरे राउंड की गिनती अब शुरू हो चुकी है.
  17. लालू प्रसाद यादव के गृह क्षेत्र गोपालगंज में आरजेडी को कांटे की लड़ाई में महज 20 वोटों से हार का मुंह देखना पड़ा. यहां पर भाजपा के उम्मीदवार राजीव कुमार सिंह को 1786 और आरजेडी उम्मीदवार दिलीप सिंह को 1766 वोट प्राप्त हुए.

Simranjeet Singh

Leave a Reply