3.5 साल बाद लालू की बिहार वापसी,खास तैयारियां हैं राबड़ी आवास में….ऐसा बना है नया कमरा
बड़े दिनों के बाद और लंबे इंतजार के बाद आज आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव बिहार की राजधानी पटना में अपना कदम रखने जा रहे हैं. इसके पहले लालू प्रसाद अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की शादी में मई 2018 में जेल से 05 दिन की पैरोल पर आए थें. लालू प्रसाद यादव के पटना आगमन की खबर के साथ ही जहां कार्यकर्ताओं में उत्साह है तो वहीं परिवार में भी खुशी का माहौल है.
कहा जा रहा है कि लालू प्रसाद यादव तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के लिए जा सकते हैं लेकिन अभी तक ऐसा कुछ तय नहीं हुआ है. लालू प्रसाद यादव को जो भी कार्यक्रम होगा, वह डॉक्टरों की सलाह पर ही होगा. ऐसे में लालू प्रसाद यादव द्वारा उपचुनाव में प्रचार करने पर संशय बरकरार है.
वैसे लालू प्रसाद यादव के परिवार में काफी खुशियों भरा दिन है आज का. हो भी क्यों न, लंबे अरसे के बाद परिवार के सबसे बड़े सदस्य घर वापस आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि राबड़ी आवास में तमाम चिकित्सकीय सुविधाओं से लैस एक नया कमरा तैयार कराया गया है. लालू प्रसाद यादव इसी कमरे में रहेंगे. 2006 के बाद से ही लालू प्रसाद यादव का परिवार इसी घर में रह रहा है. राजधानी पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थिति इस बंगले को बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष की हैसियत से पूर्व सीएम राबड़ी देवी को आवंटित किया गया है.
वहीं यह भी माना जा रहा है कि इस बार राबड़ी आवास में छठ पूजा की पुरानी रौनक देखने को मिल सकती है. काफी समय से लालू परिवार का छठ बिहार की जनता मिस करती आ रही है. पूर्व सीएम राबड़ी देवी अगर इस बार छठ का व्रत करती हैं तो 10 सर्कुलर रोड एक बार फिर से चर्चा के ंकेंद्र में रहने वाला है.
वहीं बिहार आगमन के बाद लालू प्रसाद यादव के लिए बड़ी चुनौती परिवार के भीतर चल रहे वर्चस्व की जंग का समाप्त करना भी है. तेजस्वी और तेजप्रताप के बीच जिस तरह से तलवारें खींच चुकी है, उस पर हमेशा हमेशा के लिए विराम लगाना लालू प्रसाद यादव की प्राथमिकता होगी.
यह भी पढ़ें : उपचुनाव के बीच RJD ने मारी पल्टी, कहा : हम कांग्रेस को मजबूत होता हुआ देखना चाहते हैं