Big Breaking : RJD का बड़ा बयान, तेजप्रताप अब नहीं हैं पार्टी का हिस्सा

तेजप्रताप यादव अब राष्ट्रीय जनता दल के सदस्य नहीं हैं. वो पार्टी से बाहर किए जा चुके हैं. यह बयान दिया है पूर्व मंत्री, पूर्व राज्यसभा सांसद और आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने. तिवारी ने कहा कि तेजप्रताप यादव ने अपना नया संगठन बनाने में पार्टी के सिंबल का इस्तेमाल किया तो उन्हें रोक दिया गया.

तेजप्रताप यादव द्वारा अलग संगठन बनाए जाने पर उन्हें निष्कासित करने से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए तिवारी ने कहा कि तेजप्रताप को निष्कासित करने की क्या जरुरत है. वह तो स्वयं ही निष्कासित हो चुके हैं.

आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि तेजप्रताप यादव ने एक नए संगठन का निर्माण किया है. इसमें उन्होंने लालटेन का इस्तेमाल किया था लेकिन पार्टी ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया. तेजप्रताप यादव के बयानों को खारिज करते हुए तिवारी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने स्वयं ही तेजप्रताप यादव के बयानों से इनकार कर दिया है. लालू प्रसाद ने खुद ही कहा है कि उन्हें किसी ने बंधक नहीं बनाया है.

वहीं विधानसभा उपचुनाव के मसले पर शिवानंद तिवारी ने कहा कि दोनों सीटों पर कांग्रेस के साथ हमारी फ्रेंडली फाइट है. महागठबंधन बरकरार है. हमलोग चुनाव जीतेंगे. हम पहले से ही दोनों सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते थें. यह बात तेजस्वी यादव ने कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास को बता दिया था.

यह भी पढ़ें : मामा का भांजे पर हमला : तेजस्वी जोकर है, बर्बाद कर देगा बिहार, विदेश घूमने के लिए सीएम बनना चाहता है…

 

Leave a Reply