राहुल पर आरोप लगाने भाजपाई खुद चरित्रहीन : अलख निरंजन त्रिवेदी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की पब में जाने के वायरल वीडियो पर अब कांग्रेस की ओर से भी पलटवार हुआ है. बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अलख निरंजन त्रिवेदी ने इस मामले में बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि पब में जाना कोई पाप नहीं है. जिनके अपने घर खुद शीशे के होते हैं, वो दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं मारा करते.
श्री अलख निरंजन त्रिवेदी ने कहा कि राहुल गांधी नेपाल में एक वैवाहिक आयोजन में मेहमान बन कर गए हैं. मेजबान उन्हें जहां ले जाएगा, वहां वो जाएंगे ही. इन बीजेपी वालों को इन सभी बातों को बोलने का कोई नैतिक हक नहीं है. जिस पार्टी के नेताओं के हजारों अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में तैर रहे हैं, उन्हें राहुल गांधी पर सवाल उठाने का कोई हक नहीं है. राहुल गांधी ने कोई पाप नहीं किया है.
कांग्रेस नेता अलख निरंजन त्रिवेदी ने कहा कि भाजपा नेताओं के अनैतिक कार्यों की गाथाएं जब लिखी जाएंगी तो एक पूरा ग्रंथ भर जाएगा, वो भाजपा के लोग राहुल गांधी पर फर्जी आरोप लगा रहे हैं. ये भाजपाई दिन रात गांधी नेहरु परिवार के चरित्रहनन और फर्जी कथा कहानियां गढ़ने में लगे रहते हैं क्योंकि यही इन लोगों की परवरिश और संस्कार हैं.
श्री अलख निरंजन त्रिवेदी ने कहा कि देश इन दिनों महंगाई, बेरोजगारी से त्राहिमाम कर रहा है, कोयले की कमी से बिजली उत्पादन ठप है और इन सभी महत्वपूर्ण मुद्दों को छोड़कर ये बेशर्म भाजपाई राहुल गांधी राहुल गांधी का जाप कर रहे हैं. इन लोगों के दोहरे चरित्र का अंदाजा इसी बात से लग जाता है कि एक तरफ तो यह कहते हैं कि हम लोग राहुल गांधी को गंभीरता से नहीं लेते हैं और दूसरी तरफ दिन भर यही सब देखते रहते हैं कि राहुल गांधी क्या कर रहे हैं, क्या खा रहे हैं और क्या पहन रहे हैं. इन लोगों का स्तर इतना गिरा हुआ है कि राहुल गांधी के कपड़ों और जूतों का ब्रांड देखते रहते हैं. इन लोगों को समझना चाहिए कि राहुल गांधी किसी चायवाले के बेटे नहीं हैं.