CM चन्नी के बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है : हीरा सिंह बग्गा

पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा प्रवासियों के लिए दिए गए बयान पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं आनी शुरु हो गई है. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी, अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष हीरा सिंह बग्गा ने कहा कि सीएम चन्नी के बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है.

बग्गा ने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी ने बाहरी नेताओं द्वारा पंजाब का माहौल खराब करने पर यह कहा था कि पंजाब कैसे चलेगा, यह पंजाबी तय करेंगे. बाहर के लोग नहीं. पंजाब में हिंदू, मुस्लिम, सिक्ख और ईसाई सभी भाईचारे के लोग बहुत ही प्यार और मिल्लत के साथ रहते हैं. अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के नेता यहां पर आकर माहौल को बिगाड़ रहे हैं और माहौल बना रहे हैं कि पंजाब में अल्पसंख्यक खतरे में हैं, जबकि ऐसा कुछ नहीं है.

कांग्रेस नेता हीरा सिंह बग्गा ने कहा कि चन्नी के बयान पर बिना मतलब के बवाल मचाया जा रहा है. ऐसे कई बयान भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और नेता देते रहते हैं. सीएम चन्नी ने स्वयं मीडिया के सामने आकर कहा है कि मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है. बिहार, यूपी ही नहीं राजस्थान के लोगों ने भी पंजाब को खुशहाल बनने में बहुत मेहनत की है.

सीएम चन्नी ने कहा है कि इस संसार में सभी प्रवासी हैं. पंजाब के लोग विदेशों में जाकर मेहनत कर रहे हैं और बिहार, यूपी, राजस्थान दूसरे राज्यों के लोग पंजाब में आकर मेहनत कर रहे हैं. मैं दिल से बिहार, यूपी के प्रवासियों से प्यार करता हूं. मैं उनका हूं और वो मेर हैं. कांग्रेस नेता हीरा सिंह बग्गा ने कहा कि अब इसके बाद कुछ भी कहना बाकी नहीं रह जाता है.

इसके साथ ही बिहार की नीतीश कुमार और भाजपा की सरकार पर निशाना साधते हुए हीरा सिंह बग्गा ने कहा कि पिछले 16 सालों से भाजपा जदयू की सरकार है. कहने को ये डबल इंजन की सरकार है लेकिन इस सरकार में बेरोजगारी चरम सीमा पर है. रेलवे की जनरल बोगी में भर भर कर बिहार के लोग सिर्फ रोजी रोटी के लिए दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं. लोगों के पास कोई काम नहीं है. शर्म आनी चाहिए, भाजपा और जदयू को जो बिहार को मजदूरों और बेरोजगारों की फैक्ट्री बना कर रख दिया गया है.

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी, अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष हीरा सिंह बग्गा ने कहा कि जिस वक्त बिहार में कांग्रेस का शासन था, उस दौर में बिहार में कल कारखानों और फैक्ट्रियों की भरमार थी. बिहार इंडस्ट्रियल हब हुआ करता था. आज बिहार बेरोजगारी का हब बन गया है. कांग्रेसी हुकूमत ने जितने भी कल कारखाने लगें, वो सभी बंद हो चुके हैं. बिहार सरकार को जनता के सामने बताना चाहिए कि उन्होंने पिछले 16 सालों में कितने कल कारखाने खोले हैं. बिहार में कितना निवेश आया है. विधानसभा चुनाव के वक्त वायदा किया गया था कि प्रति वर्ष 19 लाख लोगों को नौकरी दी जाएगी. ये नौकरियां कहां हैं ?

Sardar Simranjeet Singh

यह भी पढ़ें : आरसीपी और ललन की लड़ाई में किसी एक को पार्टी से बाहर जाना पड़ेगा !

Leave a Reply