अरे लबरी के भाई लबरा… लालू का उछाला हुआ कीचड़ अब उन्हीं के परिवार पर पड़ रहा है

बिहार की राजनीति में इन दिनों एक नया खेल शुरु हुआ है. एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए कौन कितने अपशब्दों का प्रयोग कर सकता है, इसकी प्रतिस्पर्धा चल रही है. पूर्व सीएम और हिंदुस्तानी अवाम मोरचा प्रमुख जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी ने लालू प्रसाद यादव के बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लबरा बता दिया है. इसके पहले दीपा मांझी ने लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या को लबरी बता दिया था, जिसके बाद आरजेडी की ओर से तीखी टिप्पणी सुनने को मिली थी.

दरअसल इसकी शुरुआत खुद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कर दी थी. विगत दिनों हुए विधानसभा उपचुनाव के दौरान लालू प्रसाद यादव ने कांग्रेस के प्रभारी और दलित नेता भक्त चरण दास को भक्चोंधर दास कह दिया था.

कम से कम लालू प्रसाद यादव जैसे बड़े कद के नेता से अपने ही पुराने सहयोगी दल के वरिष्ठ नेता के खिलाफ ऐसी टिप्पणी की कोई उम्मीद नहीं थी. भक्त चरण दास को भक्चोंधर तो कहा ही गया… इसे जस्टिफाई करना भी शुरु कर दिया गया. आरजेडी के नेता, कार्यकर्ता और समर्थकों समेत आरजेडी समर्थक कई वरिष्ठ पत्रकार भी कहने लगें कि भक्चोंधर शब्द कोई अपशब्द नहीं है बल्कि आम बोलचाल की भाषा है.

अब इसी कुतर्क का प्रयोग लालू प्रसाद यादव के परिवार पर ही होना शुरु हो गया है. जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी पिछले कुछ दिनां से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और उनके निशाने पर कोई और नहीं बल्कि लालू प्रसाद यादव का परिवार ही रहता है.

दीपा मांझी ने दीपा संतोष मांझी के नाम के अपने ट्वि‍टर हैंडल पर लिखा है लबरी बहन के लबर भाई @yadavtejashwi जी, अनाज की रक्षा के लिए हमनी पोटली में सल्‍फास की गोली रखते हैं, ताकि कीड़ा न लगे. अब ओकरा कोई खाएगा तो एह में सरकार का करेगा. वइसेही दारू बंद है, अब आपका लोग जहरीला दारू बेचवाएगा तो जनता मरबे न करेगा. आप भी जागरूकता फैलाइए, सिर्फ आरोप मत लगाइए.

यह भी पढ़ें : जब पासवानों के लिए हाथी पर सवार होकर बिहार पहुंच गई थीं इंदिरा गांधी

Leave a Reply