मामा का भांजे पर हमला : तेजस्वी जोकर है, बर्बाद कर देगा बिहार, विदेश घूमने के लिए सीएम बनना चाहता है…
इधर बिहार विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव चल रहा है उधर लालू प्रसाद यादव के परिवार में अलग ही महाभारत छिड़ा हुआ है. आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव का परिवार उनके नियंत्रण में दिखाई ही नहीं दे रहा है. अभी तेजप्रताप यादव की बीमारी का इलाज नहीं हो पाया और उधर लालू प्रसाद यादव के साले और पूर्व सांसद सुभाष यादव ने अपने ही भांजे तेजस्वी यादव पर हमला बोल दिया है.
सुभाष यादव ने कहा कि अगर तेजस्वी बिहार की सीएम बनता है तो बिहार की स्थिति और भी खराब हो जाएगी. तेजस्वी बिहार को छोड़कर हर महीने विदेश का दौरा करना शुरु कर देगा. सुभाष ने कहा कि अगर तेजस्वी बिहार का सीएम बन गए तो इससे भी ज्यादा दुर्दशा कर देंगे.
तेजस्वी यादव के मामा सुभाष यादव ने कहा कि तेजस्वी बिहार की जनता के साथ छलावा कर रहा है. नीतीश कुमार दिन रात बिहार के बारे में सोचते हैं और तेजस्वी हर दिन दिल्ली और हरियाणा के बारे में सोचने लगेगा. अमेरिका के बारे में सोचने लगेगा. हर महीने में विदेश टूर होगा. अतः बिहार की जनता ऐसे जोकर से सावधान रहे. ये भले ही लालू यादव का खून हो लेकिन लालू यादव बनने में इसे बहुत वक्त लगेगा.
सुभाष यादव ने कहा कि यह नीतीश कुमार की देन है कि आज बिहार में सड़कों का जाल बिछा हुआ है. हॉस्पीटल बने हुए हैं. बिजली 24 घंटे है. ऐसा थोड़े ही है कि नीतीश कुमार ने बिहार में कोई काम नहीं किया है. नीतीश कुमार के शासन की एक ही कमी है कि भ्रष्टाचार बढ़ गया है. जिस दिन नीतीश कुमार की सांस जाएगी, उसी दिन उनके हाथ से सीएम की कुर्सी जाएगी. अभी नीतीश कुमार बिहार के सीएम रहेंगे. यह तय है.
यह भी पढ़ें : 3.5 साल बाद लालू की बिहार वापसी,खास तैयारियां हैं राबड़ी आवास में….ऐसा बना है नया कमरा