मेयर चुनाव सासाराम : 21 साल के युवा ने ठोंकी ताल… कितने हो गए बेहाल
सासाराम बिहार के प्राचीन और ऐतिहासिक शहरों में से एक है. इस शहर पर पिछले कुछ सालों में कई कलंक लगें. कभी इस शहर के दो दो मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद, वार्ड पार्षद, कार्यपालक पदाधिकारी भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल चले गए तो केंद्र सरकार ने इसे देश का सबसे गंदा शहर घोषित कर दिया.
जब बिहार सरकार ने नगर निकाय अधिनियम में बदलाव की घोषणा करते हुए प्रत्यक्ष तौर पर मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव की घोषणा की तो सासाराम नगर निगम में संभावित उम्मीदवारों की लंबी सूची सामने आ गई. लोकतंत्र की यह खूबसूरती भी है कि चुनाव लड़ने वाले योद्धा इसे समृद्ध और सशक्त बनाते हैं.
इसी दौर में सासाराम के सियासी गलियारों में एक नाम तेजी से चर्चा में आया है, जसविंदर सिंह जस्सी का. जस्सी की उम्र महज 21 साल है. वह डिप्टी मेयर के चुनाव में अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं. जस्सी का कहना है कि देश के सबसे गंदे शहरों की लिस्ट में वो सासाराम को दोबारा नहीं देखना चाहते हैं, इसलिए वो नगर निगम के चुनाव में बतौर डिप्टी मेयर उम्मीदवार ताल ठोंकने जा रहे हैं.
जस्सी का कहना है कि मंजिल मिले न मिले ये अलग बात है, हम कोशिश भी न करें, ये गलत बात है. मैं जिस शहर में पैदा हुआ, उसका कर्ज मेरे उपर है. अगर मुझे सासाराम के लोग डिप्टी मेयर बनाते हैं तो गंदगी पर काबू पाया जाएगा. शहर की नालियों और गलियों को नियमित तौर पर दुरुस्त किया जाएगा. नाला निकासी और नियमित रुप से डोर टू डोर कूड़े का उठाव सुनिश्चित किया जाएगा.
जस्सी ने जैसे ही अपनी दावेदारी जताई, सोशल मीडिया से लेकर चौक चौराहों तक चर्चा तेज हो गई कि आखिर कौन है ये जस्सी ! जस्सी कोई नेता नहीं है, जस्सी कोई समाजसेवी भी नहीं है लेकिन युवाओं में लोकप्रिय है. जुझारु है, कर्मठ है. सिख ऑफ सासाराम से जुड़ा हुआ है और इस धार्मिक संस्था के बैनर तले सामाजिक और धार्मिक आयोजनांं में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है. जस्सी फिलहाल कोरोना वैक्सीनेशन अभियान से जुड़ कर काम कर रहे हैं.
जसविंदर सिंह जस्सी ने कहा कि सासाराम की जनता के टैक्स के पैसे से नगर निगम चलता है. नगर निगम विकास के लिए है न कि लूट के लिए. अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं जनता के पैसे की हिफाजत करुंगा. जनता का पैसा, जनता के विकास में खर्च होगा, माफियाओं की जेब में नहीं जाएगा.
यह भी पढ़ें : अब तक कितने मेयर उम्मीदवार : नगर निगम सासाराम