रोहीणी आचार्य ने अपने साहसिक कार्य के द्वारा बेटियों के लिए कायम किया मिशाल……
रोहीणी आचार्य ने अपने साहसिक कार्य के द्वारा बेटियों के लिए कायम किया मिशाल. आज भी हमारा समाज बेटे बेटियों में अंतर करता है या फिर ये कहे कि बेटीयों को एक बोझ के रूप में ही देखता है. भले ही लोग कितना भी लड़का-लड़की एक समान तथा महिला सशक्तिकरण का नारा दे, लेकिन वक्त आने पर लोग कही न कही भेदभाव कर ही देते हैं……
तो वहीं दूसरी ओर आज के समय में बहुत कम बच्चे ऐसे होते हैं, जो अपने माता-पिता को न केवल अपने साथ रखते हैं, बल्कि उनका ठीक वैसे ही ख्याल रखते हैं, जब वे छोटे थे और उनके माता-पिता ने जैसे उनका ख्याल रखा था. वरना आज का समय ऐसा हो गया है, कि माता पिता बूढ़े होते नहीं है, कि उससे पहले ही वृद्धाश्रम पहुंचा दिए जाते है…….
लेकिन इसी बीच लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहीणी आचार्य ने अपने पिता को किडनी देकर एक अलग ही मिशाल कायम कर दिया है. रोहीणी आचार्य द्वारा अपने पिता को किडनी देना ये दर्शाता है, कि आप कितना भी लड़कियों को कमजोर समझो, अबला समझो या फिर एक बोझ समझो, लेकिन वक्त आने पर जो सबसे ज्यादा साथ और साहस दिखायेगी वो बेटीयां ही होंगी……….
और लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहीणी आचार्य ने यह साहसिक और गौरवपूर्ण कार्य को कर दिखाया और उनका यह निर्णय यकीनन ही देश के उन लाखों करोड़ों लोगों के लिए करारा तमाचा है, जो आज भी बेटियों को कहीं न कहीं एक अभिशाप के तौर पर देखते हैं……..
रोहीणी आचार्य के इस कदम से आज लालू प्रसाद यादव एक पिता के रूप में निश्चिंत ही गौरवान्वित होंगे. लेकिन इसके अलावा आज हर वह पिता भी गौरवान्वित तथा खूद को भाग्यशाली महसूस कर रहा होगा, जिनके घर में भी एक बेटी होगी……..
सदियों तक लोग इसे याद रखेंगे और इस घटना के बाद निश्चित तौर पर लोगों के अंदर बेटीयों को लेकर जो धारना है, वो तो बदलेगा तथा इसके साथ ही एक बेटी के लिए लोगों के अंदर पहले से कहीं ज्यादा अधिक श्रद्धा और सम्मान भी होगा………
तो वहीं इसके बाद लोगों ने भी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी है. लोगों ने कहा, आप जैसी बेटियाँ ही भारत को भारत की संस्कृति को माता पिता के संबंधों को नया आयाम देती है. आप इस पीढ़ी में यह कारनामा कर दिखाया, जहाँ अनगिनत लोग अपने माता पिता को बृधाश्रम में छोड़ आते हैं. आप नयी पीढ़ी के सुनहरे कल के आदर्श हैं. भगवान आपको सारी ख़ुशियाँ नसीब करें………..
यह भी पढ़ें:- कांग्रेस ने किया बड़ा एलान कहा जो अक्षम है उनकी जगह पार्टी में लेंगे नए चेहरे……..