नीतीश को झटका, लालू से मिलने पहुंची पूर्व विधायक और प्रदेश उपाध्यक्ष

बिहार की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. लालू प्रसाद यादव के पटना पहुंचते ही सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. पातेपुर की पूर्व विधायक और जदयू की प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेमा चौधरी आज सुबह आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मिलने उनके आवास पर पहुंच गई. यहां पर उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि मेरी घर वापसी होने जा रही है. मैं अपने पुराने घर में वापस लौट रही हूं.

पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी ने कहा कि मैं भले जी आरजेडी छोड़ कर जेडीयू में चली गई थी लेकिन मुझे वहां पर विदेश जैसा लग रहा था. जिस सामाजिक न्याय की धारा पर हमलोग चलते हैं, वहां वो बिल्कुल अंजान सा लग रहा था. यही वजह रही कि मेरा तुरंत वहां से मोहभंग हो गया. मुझे वहां पर अच्छा नहीं लगा.

प्रेमा चौधरी ने दावा किया कि बहुत सारे लोग दूसरे दलों से आरजेडी में आने जा रहे हैं. प्रेमा चौधरी ने कहा कि मुझे आरजेडी में वापस आने में कोई हिचक महसूस नहीं हो रही है. ये मेरा अपना घर है. मैं इस परिवार के साथ 32 साल गुजार चुकी हूं. लालूजी मेरे गार्जियन हैं. मेरे पिता समान हैं.

आज ही आरजेडी ने अपने डिजिटल सदस्यता अभियान की शुरुआत की है. सदस्यता अभियान शुरु होते ही जो सबसे पहला चेहरा सामने आया वो जेडीयू की प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी का रहा. वैसे प्रेमा चौधरी पिछले साल के सिंतबर महीने से ही जेडीयू और नीतीश कुमार के खिलाफ बागी हो गईं थीं.

यह भी पढ़ें : अब JDU भी एक्शन के मूड में, बहुत बयानबाजी हो गई, अब होगी कार्रवाई

Leave a Reply