चिराग के बदले सुर, BJP के करीब जाने की कोशिश तेज

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के अध्यक्ष और जमुई के सांसद चिराग पासवान के सुर अब बदलने लगे हैं, हालांकि अब भी वो एकला चलो का ही राग अलाप रहे हैं. चिराग पासवान ने स्थानीय निकाय कोटे से होने वाले 24 सीटों के एमएलसी चुनाव में अकेले लड़ने की घोषणा एक बार फिर से है.

चिराग पासवान ने कहा है कि हम यूपी, गोवा, पंजाब, उत्तराखंड व मणिपुर जैसे राज्यों में अकेले ही विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. हम अकेले लड़कर ही पार्टी को मजबूत बनाएंगे. भारतीय जनता पार्टी को धन्यवाद देते हुए चिराग पासवान ने कहा कि मैं भाजपा के उन तमाम सांसदों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करता हूं जिन्होंने मेरे एनडीए में आने की मांग की है.

RJD MLC : रात के 11 बजे, अंगों से छेड़खानी, अश्लील हरकत, मामला दर्ज

हालांकि चिराग ने बताया कि अभी फिलहाल मेरी पार्टी के संसदीय बोर्ड और प्रदेश इकाइयों का यही फैसला है कि हमें फिलहाल बिना किसी गठबंधन के पार्टी को अकेले ही मजबूत करने का प्रयास करना चाहिए. हम अभी हर चुनाव अकेले लड़ेंगे और खुद को ताकतवर बनाएंगे.

वहीं सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए चिराग ने कहा कि जिस मुख्यमंत्री से उनका खुद का बनाया हुआ शराबबंदी कानून नहीं संभल पा रहा है, उनसे पूरा बिहार कैसे संभलेगा !

बिहार में MLAऔर MLC की सैलरी जानकर हैरान रह जाएंगे…

शराबबंदी पर सवाल उठाते हुए चिराग ने कहा कि शराब हर जगह मिल रही है. हर गांव हर शहर में उपलब्ध है. शराबबंदी कानून के नाम पर पुलिस प्रशासन के लोग गरीब गुरबों को परेशान कर रही है. शराबबंदी का सिर्फ प्रचार प्रसार हो रहा है. खुद मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र में शराब से लोगों की मौतें हो चुकी है.

चिराग के अनुसार बिहार में बीजेपी और जदयू के बीच कई मुद्दों पर मतभेद है. विशेष राज्य के दर्जे पर दोनों दलों के सांसदां के बीच बहस हो चुकी है. बिहार में कभी भी एनडीए की सरकार गिर सकती है. बिहार एनडीए की लड़ाई अब संसद तक पहुंच चुकी है.

यह भी पढ़ें : चिराग के जन्मदिन पर बहनोई अनिल साधु ने कर दी अजीब डिमांड

 

Leave a Reply