JDU-BJP में खटास : उपेंद्र कुशवाहा ने भाजपाई मंत्री को बताया देशद्रोही
दूसरों को देशभक्त और देशद्रोही का सर्टिफिकेट बांटने वाली भारतीय जनता पार्टी के एक नेता को उन्हीं की सहयोगी पार्टी की एक बड़े नेता ने देशद्रोही करार दे दिया है. दरअसल बात बात में भाजपा के बड़े से लेकर छुटभैये नेता विरोधियों को देशद्रोही बता देते हैं और उन्हें पाकिस्तान जाने का फरमान जारी कर देते हैं.
इस बार भाजपा के ही एक मंत्री को सहयोगी जनता दल यूनाइटेड के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने देशद्रोही करार दे दिया है. इससे बिहार की सत्ताधारी एनडीए की खींचतान सतह पर आ गई है. उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीटर के जरिए भाजपा पर बड़ा निशाना साधते हुए कहा कि कभी सम्राट अशोक का अपमान तो कभी तिरंगे को मिटाने का अभियान… आखिर कैसे सहे हिंदुस्तान
हुआ यूं कि कर्नाटक सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री के एस ईश्वरप्पा ने बुधवार को एक बयान देते हुए यह दावा कर दिया था कि आज से सौ साल बाद या फिर पांच सौ साल बाद भगवा ध्वज देश का राष्ट्रीय ध्वज बन सकता है.
उपेंद्र कुशवाहा को यह बयान पूरी तरह से नागवार गुजरा और उन्होंने इस भाजपाई मंत्री को देशद्रोही करार दे दिया. उपेंद्र कुशवाहा ने कर्नाटक के सीएम बीएस बोम्मई से निवेदन किया कि यथाशीघ्र ऐसे देशद्रोही मंत्री के खिलाफ कार्रवाई करने की कृपा की जाए.
यह भी पढ़ें : छेदी पासवान के समर्थन में लालू यादव , सही कह रहा है छेदी…..