तेजप्रताप ने BJP के सुर में सुर मिलाया… कन्हैया को टुकड़े गैंग कहा तो मुसलमानों ने क्या कहा !

देर रात 1 बजे लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेजप्रताप ने भाजपा और संघ की भाषा बोलते हुए एक फेसबुक पोस्ट किया और कहा कि भारत तेरे टुकड़े होंगे… कहने वाले लोग आज लोगों को देशभक्ति समझा रहे हैं. जिनकी फोटो बीजेपी के पोस्टर के साथ वायरल होती है, उन्हें भी कांग्रेस ज्वाइन कराती है. गांधी के नाम पर छल करने वाले लोग गांधीवाद का पाठ पढ़ाते हैं. या तो सुधर जाइए, या जनता अपने वोट के जरिए सुधार देगी.

तेजप्रताप यादव के इस पोस्ट के बाद तरह तरह के कमेंट्स आने लगे. अफसर अली ने कहा कि अबे बकलोल तू ठहरा अंगूठा छाप और कहां कन्हैया कुमार पीएचडी. तेरा उससे से क्या मुकाबला. तेरे से बीबी तो संभलती नहीं, सिर्फ अनाप शनाप बकते फिरता है. इस पर प्रीतम यादव ने अफसर अली को हरामी लिख दिया.
हसन राजा ने कहा कि कांग्रेस शासन में बनीं सड़कों को तुमने गड्ढा बना दिया, फिर नीतीश कुमार ने ही सड़क बनवाया. उसी कांग्रेस और पीएचडी की बुराई करते हो. मोहम्म्द सोहैल अख्तर ने कहा कि तुम्हें जलन होना स्वाभाविक है. कन्हैया के मां बाप चीफ मिनिस्टर नहीं थें. उसने खुद से अपने लिए जगह बनाई है. बकलोल बुद्धि है तुम्हारी..

मोहम्मद शकील इंतेखाब ने कमेंट किया कि लगता है कि फिर कोई इतना रात को तेजू भैया का अकाउंट हैक कर लिया है. इरशाद अली ने कहा कि मर्दे रात ज्यादा हो गईल बा. सो जा अब गुड नाईट. मोहम्मद अंजार ने लिखा मूरख कहीं का… रफी अहमद ने कहा तेजू भईया सठिया गया है.

असगर अंसारी ने कहा कि फिर टुकड़े टुकड़े गैंग के साथ गठबंधन क्यों किया ? तुमको जाति के लोग वोट न दें तो वार्ड पार्षद में भी नहीं जीत पाओगे. नकीब इमाम ने लिखा कि इतने बड़े राजनीतिक परिवार से होकर इस तरह से उलूल जूलूल बयान दे रहे हो, बिल्कुल शोभा नहीं देता. वैसे फूल नाइट एंटरटेनमेंट करवाए हो नेताजी सर्कुलर रोड में आज….

मोहम्मद तालिब अली ने कहा कि एक बात तो साफ हो गया है कि तुम लोग बीजेपी के इशारे पर ये भाषा बोल रहे हो. मोहम्मद सैफुद्दीन खान ने कहा कि साफ भकचोन्हर हो का. 2019 के लोकसभा चुनाव में तुम्हारे पापाजी की पार्टी का क्या हाल हुआ था, याद है या भूला गए !

मोहम्मद सादिक इब्राहिम ने कहा कि आरोप और सच्चाई में अंतर है. कन्हैया जी जितनी जानकारी रखते हैं, उतने में एक दर्जन तेजस्वी और एक सैकड़ा तेजप्रतप आने का काम करेंगे.

यह भी पढ़ें : Big Breaking : लालू के आते ही हुड़दंग शुरु, तेजप्रताप के साथ धक्कामुक्की, RJDसे रिश्ते खत्म !

Leave a Reply