तेजस्वी की बहन ने कहा, चिलम पर भारी साईकिल….कौन है चिलम छाप !
यूपी में विधानसभा चुनाव का प्रचार अपने चरम पर है. मुख्य मुकाबला सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के बीच माना जा रहा है. समाजवादी पार्टी के पक्ष में बिहार के सबसे बड़े राजनीतिक परिवार लालू प्रसाद यादव का परिवार भी खुल कर बैटिंग कर रहा है.
इसी क्रम में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की सबसे छोटी बेटी राजलक्ष्मी यादव ने ट्वीटर पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के पक्ष में ट्वीट करते हुए लिखा है कि मैनपुरी से बदलाव की लहर उठेगी.
मैनपुरी से बदलाव की लहर उठेगी। आज श्री @yadavakhilesh जी ने यहाँ बदलाव के लिए अपना दस्तख़त कर दिया है।
लहर बड़ी करारी है,
चिलम पर साईकल भारी है। pic.twitter.com/KrVEXmSKhK— Raj Lakshmi Yadav (@Rajlakshmiyadav) January 31, 2022
अखिलेश यादव के नामांकन पत्र की चर्चा करते हुए राजलक्ष्मी यादव ने कहा है कि आज अखिलेश यादव जी ने यहां पर बदलाव के लिए दस्तखत कर दिया है. इसके साथ ही एक व्यंग्य भी छोड़ते हुए राजलक्ष्मी ने कहा कि लहर बड़ी करारी है. चिलम पर साईकिल भारी है. राजलक्ष्मी यादव बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव की छोटी बहन हैं. राजलक्ष्मी यादव की मां राबड़ी देवी बिहार की सीएम भी रह चुकी हैं.
बताते चलें कि चिलम को लेकर अखिलेश यादव भी लगातार सीएम योगी आदित्यनाथ और भारतीय जनता पार्टी पर कटाक्ष करते रहते हैं. यूपी की राजनीति में चिलम इन दिनां चर्चा में भी है.
यह भी पढ़ें : BJP ने मुकेश सहनी को लगा दिया चूना, न घर के रहें न घाट के