कांग्रेस और जदयू के गठबंधन पर क्या बोले मल्लिकार्जुन खडग़े….
2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और जदयू के गठबंधन पर बोले मल्लिकार्जुन खडग़े..कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार व पार्टी के वरिष्ठ नेता मलिकार्जुन खडग़े ने बताया 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर क्या है उनका प्लान. तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी पर किया वार…
उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद वे यह तय करेंगे कि 2024 के लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार के साथ पार्टी का क्या तालमेल होगा. खडग़े ने प्रेस से बातचीत के दौरान भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा कि जिस पार्टी में आतंरिक लोकतंत्र नहीं.. रातों रात जहां मुख्यमंत्री बदल दिए जाते हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बदल दिए जाते हैं वे कांग्रेस पर सवाल उठा रहे हैं.
यह भी पढ़ें:- कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर आखिर क्यों भड़के प्रधानमंत्री मोदी..
कांग्रेस ऐसी पार्टी है जहां सभी की रजामंदी से संयुक्त रूप से फैसले लिए जाते हैं. भाजपा की तरह नहीं कि डेढ़ लोग बैठे और राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया. खडग़े ने नए अध्यक्ष के घोषणा पत्र से जुड़े सवाल पर कहा कि उदयपुर में हमारा जो राष्ट्रीय चिंतन शिविर हुआ था, उसमें लिए गए फैसले ही उनका घोषणा पत्र होगा. उन फैसलों में पार्टी की 50 प्रतिशत सीटें युवा उम्मीदवारों को देने, किसान, असंगठित क्षेत्र के मजदूरों, कर्मचारियों के हितों में काम करना, पब्लिक सेक्टर को बचाने जैसे कार्य प्राथमिकता में किए जाएंगे….
जी हां कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे ने ऐलान किया है कि अगर चुनाव में वे जीत जाते हैं तो पार्टी के 50 फीसदी पदों पर 50 साल से कम उम्र के नेताओं की नियुक्ति की जाएगी. उन्होंने कहा कि महिलाओं, एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के नेताओं को भी उचित प्रतिनिधित्व दिया जाएगा…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने ये भी कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष बना तो ये भी सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी नेता एक पद पर पांच साल से अधिक समय तक ना रहे. ये मेरा वादा है. 80 साल के वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी पर भी जमकर हमला बोला. वर्तमान में कांग्रेस की स्थिति पर खडग़े ने कहा जिन राज्यों में संगठन के चुनाव हो रहे हैं, वहां पार्टी को मजबूत करने का काम किया जाएगा……
2024 के चुनाव के पहले राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर खडग़े ने कहा राहुल गांधी की यह यात्रा ऐसे समय में प्रारंभ हुई है, जब कुछ ताकतें देश को तोडऩे और बांटने का काम कर रही हैं. वहीं नीतीश कुमार की विपक्षी दलों की एकता की मुहिम पर मलिकार्जुन खडग़े ने कहा वे अभी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने नहीं गए हैं. वे अलग-अलग राज्यों में घूमकर वोट मांग रहे हैं..
आगे उन्होंने कहा जिस दिन वे राष्ट्रीय अध्यक्ष बन जाएंगे उसके बाद तय होगा कि नीतीश कुमार के साथ पार्टी का क्या और कैसा तालमेल होगा. उन्होंने कहा कि ये चुनाव पार्टी के अंदर का है. इससे हमें पार्टी को मजबूत बनाने और 2024 में बीजेपी के खिलाफ लड़ाई में मदद मिलेगी….
गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को मतदान होना है. मतदान में अब करीब एक हफ्ते का समय बचा है. कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के नतीजे 19 अक्टूबर को मतगणना के बाद आएंगे. बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच सीधा मुकाबला है……..