जब नीतीश कुमार का दिल आ गया था एक टीचर पर
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुरु से अपने राजनीतिक जीवन और पारिवारिक जीवन को अलग अलग रखा. प्यार सबको होता है. एक समय में जब नीतीश कुमार जवान थें, तब उन्हें भी प्यार हो गया. नीतीश कुमार का दिल एक शिक्षिका मंजू सिन्हा पर आया. मंजू सिन्हा के साथ उनकी शादी भी हुई.
मंजू सिन्हा बेहद साधारण जिंदगी जीती थीं और सरकारी स्कूल में नौकरी करती थीं. उनकी यही सादगी और सरलता नीतीश कुमार को भा गई. अंततः दोनों ने साथ रहने का फैसला कर लिया. नीतीश चाहे केंद्र सरकार में मंत्री रहें हो या फिर राज्य के मुख्यमंत्री, मंजू सिन्हा कभी लाइमलाइट में नहीं रहीं.
नीतीश कुमार की शादी मंजू सिन्हा से हुई थी. मंजू सिन्हा कायस्थ समाज से थीं और एक शिक्षिका थीं. नीतीश कुमार कुर्मी समाज से आते हैं. नीतीश कुमार की शादी 1973 में हुई थी और यह कोर्ट मैरिज थी क्योंकि परिवार को यह शादी शायद रास नहीं आ रहा था.
कई लोग कहते हैं कि मंजू सिन्हा के अंतिम दिनों में उनके नीतीश कुमार के साथ संबंध अच्छे नहीं थें लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है, ये नीतीश कुमार के अलावा अब कोई नहीं जानता लेकिन एक बात में सच्चाई है कि जब मंजू सिन्हा की मृत्यु हुई तो नीतीश कुमार फूट फूट कर रोए थें. कंधे पर उठाने से लेकर चिता तक ले जाने के दौरान नीतीश लगातार रो रहे थें.
यह भी पढ़ें : तेजप्रताप के खिलाफ पुलिस में शिकायत, उठा सकते हैं आत्मघाती कदम