बिहार में MLAऔर MLC की सैलरी जानकर हैरान रह जाएंगे…

आपके मन में अक्सर ये सवाल आता होगा कि हमारे विधायक की सैलरी कितनी होती है. हर किसी को ऐसा लगता है कि हमारे विधायकों को बहुत मोटी तनख्वाह और सुविधाएं वगैरह मिलती है. हम आपको यह बता दें कि अलग अलग राज्यों में विधायकों की सैलरी और सुविधाएं सब अलग अलग हैं.

कोरोना : कॉन्डोम की बिक्री में भारी गिरावट… बिना कॉन्डोम के ही कर रहे लोग…

आज हम बात बिहार की करेंगे. बिहार विधान मंडल में द्विसदनात्मक व्यवस्था है यानी की यहां पर विधान सभा और विधान परिषद दोनों हैं. विधानसभा के सदस्य को एमएलए यानी विधायक कहा जाता है जबकि विधान परिषद के सदस्य को एमलएसी यानी विधान पार्षद कहते हैं.
एमएलए और एमएलसी की सैलरी और सुविधाएं बराबर होती हैं. बात करें बिहार की तो यहां पर हर एमएलए और एमएलसी को 01 लाख 35 हजार रुपये मासिक प्राप्त होता है.

एक एमएलए या एमएलसी की बेसिक सैलरी प्रतिमाह निजी सहायक रखने के लिए इन्हें 30 हजार रुपये प्रति माह दिए जाते हैं. गाड़ी खरीदने के लिए 15 लाख रुपये एडवांस दिया जाता है.

अरे लबरी के भाई लबरा… लालू का उछाला हुआ कीचड़ अब उन्हीं के परिवार पर पड़ रहा है

वहीं ट्रेन और हवाई जहाज से यात्रा करने के लिए तीन लाख रुपये प्रति वर्ष का कूपन दिया जाता है. इसमें विधायक के साथ 04 अन्य सहयोगी भी यात्रा कर सकते हैं.

बिहार विधान मंडल के माननीय सदस्यों को स्टेशनरी के लिए 10 हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाते हैं. 07 हजार रुपये बिजली पानी के लिए भत्ता दिया जाता है. वहीं विधायकों को रहने के लिए प्रतिमाह आवास भत्ता के तौर पर 28 हजार रुपये दिए जाते हैं.

Sardar Simranjeet Singh

यह भी पढ़ें : सर्वे : BJP की हालत खराब, सीएम हार सकते हैं चुनाव, कांग्रेस की सीटें…

Leave a Reply