लखपति से बनना चाहते है करोड़पति तो गिरते बाजार में अभी खरीदें ये 5 शेयर…
Desk: दुनिया भर के शेयर बाजार (Share Market) मे अभी गिरावट है. यहाँ तक की भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) भी इससे अछूता नहीं हैं. विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली, बढ़ती महंगाई, मंदी की आशंका आदि जैसे फैक्टर्स बाजार को संभलने का कोई मौका नहीं दे रहे हैं. वहीं बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) दोनों आज भी प्रेशर में कारोबार कर रहे हैं.
बात करे पिछले पिछले पांच दिनों की तो पिछले पांच दिनों में निफ्टी करीब 4 फीसदी टूटा है. इस साल अब तक निफ्टी करीब 2000 अंक यानी 11 फीसदी के नुकसान में है. लगातार आई इस गिरावट से घबराकर कई इन्वेस्टर्स अपनी होल्डिंग्स बेच रहे हैं. हालांकि कई एक्सपर्ट बाजार में आए इस डिप को क्वालिटी स्टॉक्स खरीदने का बढ़िया मौका मान रहे हैं. उनका मानना है कि यह समय होल्ड करने और नया स्टॉक्स खरीदने का है.
एक्सपर्टस का ऐसा मानना है कि अभी आई इस गिरावट ने स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट का बढ़िया अवसर दिया है. उनका यह दावा है कि इंटेरेस्ट रेट बढ़ने के बाद भी अब बाजार ऊपर चढ़ेगा. उन्होंने कहा कि अभी कई ऐसे सेक्टर हैं, जिनके स्टॉक्स खरीदने से आने वाले समय में बढ़िया रिटर्न मिल सकता है. चीनी और गेहूं से जुड़े स्टॉक्स को खरीदना फायदे का सौदा है. तो चलिए हम आपको पांच ऐसे शेयरों के बारे में बताते है जिनमें अभी इन्वेस्ट करना सही साबित हो सकता है.
टाइटन (Titan): इसमें पहला नाम है टाइटन. टाटा समूह की इस कंपनी का शेयर आज के कारोबार में मामूली मजूबती में रहा है. हालांकि यह पिछले पांच दिन, एक महीने, छह महीने और इस साल अब तक के हिसाब से गिरा हुआ है. पिछले छह महीने मे इसका स्टॉक करीब 10 फीसदी गिरा है. इस साल जनवरी से अब तक इसके भाव में 16 फीसदी से भी ज्यादा गिरावट आई है. इसका 52-वीक हाई 2,768 रुपये है, वहीं अभी यह 2,100 रुपये के आस-पास ट्रेड कर रहा है. इस तरह यह स्टॉक ‘Buy The Dip’ की लिस्ट में सबसे पसंदीदा बन जाता है.
एशियन पेंट्स (Asian Paints): दूसरे नंबर पर aata है एशियन पेंट्स. इस ब्लूचिप स्टॉक का भाव अभी ऑल टाइम हाई से करीब 1000 रुपये नीचे आया हुआ है. बता दें कभी यह स्टॉक 3,590 रुपये के हाई तक गया था, लेकिन अभी 2,650 रुपये के आस-पास ट्रेड कर रहा है. वहीं इस साल अब तक इसका भाव 22 फीसदी से ज्यादा गिरा है, जबकि बीते छह महीने में इसमें 19.50 फीसदी की गिरावट आई है. पिछले एक महीने में ही इस स्टॉक में 11 फीसदी से भी ज्यादा की गिरावट आई है.
इंफोसिस (Infosys): तीसरे नंबर पर भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस लिमिटेड इन्वेस्टर्स की पसंदीदा रही है. आज भी इस आईटी कंपनी का स्टॉक करीब 1.50 फीसदी तक की गिरावट में है और 1,420 रुपये के आस-पास है. एक समय था जब इस स्टॉक का भाव 1,953.90 रुपये के हाई तक पहुंचा था. लेकिन इस साल जनवरी से अब तक इंफोसिस का शेयर 25 फीसदी से ज्यादा गिरा है. इसी तरह बीते छह महीने में इसमें करीब 18 फीसदी की गिरावट आई है.
रेणुका शूगर (Renuka Sugar): फिलहाल ग्लोबल फूड क्राइसिस का दौर चल रहा है. जिसमें गेहूं के बाद सबसे ज्यादा भाव चीनी के ही बढ़े हैं. इसी कारण भारत सरकार ने गेहूं के बाद चीनी के एक्सपोर्ट पर भी पाबंदियां लगा दी हैं. दरअसल सरकार चाहती है कि घरेलू बाजार में चीनी की पर्याप्त उपलब्धता बनी रहे और कीमतें अधिक न बढ़ें. इसके अलावा इथेनॉल पर सरकार के फोकस से भी चीनी कंपनियों के स्टॉक आने वाले समय के लिए बेहतर संभावनाएं दिखा रहे हैं. आज इस स्टॉक का भाव करीब एक फीसदी मजबूती के साथ 50 रुपये के आस-पास है. लेकिन यह भी अपने पीक से करीब 23 फीसदी नीचे है.
सेल (Sail): पांचवे नंबर पर सेल है. दरअसल स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की गिनती नवरत्नों में होती है. बदली भू-राजनीतिक परिस्थितियों ने भी मेटल खासकर स्टील स्टॉक्स की अहमियत बढ़ा दी है. जहां सरकार ने घरेलू बाजार में कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए एक्सपोर्ट पर शुल्क बढ़ाया है. वहीं आज के कारोबार में इसका भाव भी करीब एक फीसदी गिरा हुआ है. दूसरी ओर ऑल टाइम हाई से इसकी कीमत 50 फीसदी से ज्यादा टूटी हुई है. बता दें यह कभी 145.90 रुपये तक पहुंचा था, वहीं अभी यह स्टॉक 70 रुपये के आस-पास ट्रेड कर रहा है.