अच्छी खबर : पिछले सात आठ महीनों में कोरोना के सब कम मामले ….

अब देश से कोरोना लगभग खत्म होने की कगार पर पहुंच चुका है. मामले में लगातार सुधार आ रहा है. कोरोना के केस खत्म होते जा रहे हैं. अब नए मामलों की संख्या में 14 हजार से भी ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है. पिछले 229 दिनों में कोरोना के सबसे कम एक्टिव मामले सामने आए हैं. विगत 24 घंटे में 14 हजार के लगभग मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान कोरोना की वजह से 197 लोगों की मृत्यु हुई है और सकारात्मक पक्ष यह है कि 19 हजार से ज्यादा रिकवरी रिकॉर्ड की गई है.

भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश भर में कोरोना के 14,623 मामले दर्ज किए गए हैं. इतनी ही अवधि में 19,446 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण की वजह से 197 लोगों की मौत हुई है. वर्तमान समय में देश भर में कोरोना के 1,78,098 मामले एक्टिव हैं. यह आंकड़ा पिछले 229 दिनों में न्यूनतम यानी सबसे कम है.

बात कर लें केरल की तो मंगलवार को इस प्रदेश में सात हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं. आंकड़ों के अनुसार कुल 14 हजार मामलों में से अकेले 07 हजार मामले इसी राज्य से हैं. रिपोर्ट के अनुसार केरल में पिछले 24 घंटे में 7643 मामले दर्ज किए गए हैं.

आंकड़ों की नजर से देखें तो भारत में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 3,41,08,996 हो गई है. इनमें से 1,78,098 मामले अभी एक्टिव हैं. ठीक होने वालों की संख्या 3,34,78,247 है जबकि 4,52,651 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है. वहीं बात करें रिकवरी दर की तो वर्तमान में यह 98.15 प्रतिशत पहुंच चुका है. वहीं 100 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन दिया जा चुका है.

यह भी पढ़ें : दांतों में सड़न से हो रही है परेशानियां तो ये है उनके असरदार इलाज

Leave a Reply