कोविड-19: एक बार फिर से कोरोना संक्रमित मरीजों की बढीं संख्या,24 घंटे के अंदर 35 की मौत.
बीतेे 24 घंटे के अंदर देश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमित मरीजों की बढी संख्या. आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में देश भर में कोरोना के 18930 नए मरीज़ मिले हैं तो वहीं, 35 लोगों की मौत भी हुई. नए आंकड़े के अनुसार बुधवार के मुकाबले आज तकरीबन 2500 ज्यादा केस आए हैं.
वही देश भर में फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 119457 हो गई है, लेकिन वही पॉजिटिविटी रेट लगभग 4.32% पर पहुंच चुकि है. वही अगर बात महाराष्ट्र कि करें तो वहां भी 3142 लोगों में संक्रमण की पुष्टि की गई है.मुंबई में 695 लोग कोरोना संक्रमति पाए गए है.
यह भी पढ़ें:-रक्षाबंधन के दिन भूलकर भी न करें ये काम वरना मिल सकते हैं दुष्परिणाम..
जिसके बाद अब राज्य में एक्टिव केस की संख्या 19981 पर पहुंच गई है.वही ठाणे जिले में कोरोना संक्रमण के 358 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,30,427 हो चूकि है.
एक बार कोविड के आंकड़े पर नजर डालते है.
मंत्रालय ने कहा कि उपचाराधीन रोगियों की संख्या कुल मामलों की 0.26 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.53 फीसद है.24 घंटे की अवधि के दौरान उपचाराधीन रोगियों की संख्या में 4,245 मामलों की वृद्धि हुई है.
दुसरी ओर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अब तक कुल 86.53 करोड़ कोविड-19 जांच की जा चुकी हैं. बीते 24 घंटे में 4,38,005 जांच की गईं. दैनिक संक्रमण दर 4.32 प्रतिशत जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 3.86 फीसद दर्ज की गई.
आपको बता दें कि अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 55,12,60,030 हो गए हैं और वही इस संक्रमण के कारण दुनियाभर में अब तक 63,42,296 लोगों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें:-रक्षाबंधन के दिन भूलकर भी न करें ये काम वरना मिल सकते हैं दुष्परिणाम..