दोनों डोज लेने के बाद भी कोरोना संक्रमित हुए राज ठाकरे और उनकी मां…

इधर देश भर में रिकॉर्ड 100 करोड़ वैक्सीनेशन का जश्न मन रहा है उधर महाराष्ट्र से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. राज ठाकरे के साथ ही उनकी मां कुंडा ठाकरे और उनकी बहन भी कोरोना की शिकार हो गईं हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि राज ठाकरे और उनकी मां दोनों को कोरोना वैक्सीन के दोनों ही डोज लगाए जा चुके हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मनसे प्रमुख राज ठाकरे और उनकी मां को टेस्ट करने के उपरांत मुंबई के लीलावती अस्पताल भेज दिया गया है. यहां पर उन्हें मोनोक्लोन एंटी बॉडी कॉकटेल दिया जाएगा. एंटी बॉडी कॉकटेल देने के बाद उन्हें घर भेज दिया जाएगा. डॉक्टरों ने दोनों को अलग अलग कमरों में रह ने की सलाह दी गई है. कुछ दिनों तक घर के अंदर ही परिजनों को अलग अलग रहना होगा.

मालूम हो कि अभी हाल ही में राज ठाकरे ने ने ठाणे, पुणे और नासिक जैसे शहरों का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने अपने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की थी. अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसी क्रम में वह कोरोना की चपेट में आ गए हैं.

वहीं सोशल मीडिया के जरिए राज ठाकरे ने अपने पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि जो जो भी लोग पिछले दिनों उनके संपर्क में आए थें, वो सभी अपनी कोरोना जांच करा लें.

यह भी पढ़ें : अच्छी खबर : पिछले सात आठ महीनों में कोरोना के सब कम मामले ….

Leave a Reply