कोरोना के नए वेरिएंट ने बढ़ाई टेंशन, वैक्सीन के प्रभाव को भी कर दे रहा खत्म…
एक नए स्वरुप के साथ कोरोना वायरस ने वापसी कर ली है. पूरी दुनिया एक बार फिर से चिंतित हो चुकी है. फिलहाल राहत की बात यह है कि भारत में इसका कोई असर नहीं है. इसके बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना की वर्तमान स्थिति और वैक्सीनेशन को लेकर विशेषज्ञों और सरकारी अफसरों के साथ बैठक करने जा रहे हैं. भारत में नए वेरिएंट का कोई केस नहीं होने के बावजूद सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है. WHO ने इस नए स्ट्रेन B.1.1.529 को ओमीक्रॉन नाम दिया है।
मालूम हो कि कोरोना ने पिछले दो सालों में लाखों लोगों की जान ले चुका है. अब यह नए वेरिएंट के साथ वापस आ रहा है. कोरोना का यह नया वेरिएंट दक्षिण अफ्रीका और बोत्सवाना में पाया गया है. वैज्ञानिकों ने आगाह करते हुए यह बताया है कि म्यूटेशन के मामले में कोरोना के इस नए वेरिएंट ने पिछले सभी वेरिएंट को पीछे छोड़ दिया है. यह अब तक का सबसे खतरनाक और कहीं ज्यादा संक्रामक वेरिएंट है.
कोरोना के इस नए वेरिएंट की सबसे खतरनाक बात यह है कि यह वैक्सीनेशन के प्रभाव को भी खत्म कर दे रहा है. इजरायल में कोरोना के इस नए वेरिएंट का जो मामला सामने आया है, उसमें मरीज को कोरोना वैक्सीन लग चुका था. इसके बावजूद वह इसके लपेटे में आ गया. दुनिया भर की सरकारें इसकी गंभीरता को देखते हुए चौकन्ना हो चुकी हैं.
यह भी पढ़ें : अच्छी खबर : पिछले सात आठ महीनों में कोरोना के सब कम मामले