पटना के एक मकान में चोरी के मकसद से घुसा चोर घर में महिला को देखकर किया जबरदस्ती का प्रयास।

आए दिन बिहार की राजधानी पटना में चोरियां बढ़ते ही जा रही है। आजकल ना केवल बंद घरों में चोरियां हो रही है, बल्कि लोगों की मौजूदगी में भी बड़ी-बड़ी घटनाएं घट जा रही है।

ऐसा ही हवाई अड्डा थाने के चौधरी टोला मोहल्ले में बीते शनिवार की रात चौंकाने वाला मामला सामने आया है।

रात के अंधेरे में चोरी के मकसद से घर में घुसे चोर ने खूबसूरत महिला को सोते देख चोरी के जगह महिला के साथ किया जबरदस्ती का प्रयास। महिला ने अचानक अपने साथ हुए जबरदस्ती से घबराकर चिल्लाना शुरू कर दिया। बात यह है, कि अंधेरी रात में चोरी करने के इरादे से घर में घुसा था चोर और पैसे चोरी करने के दौरान अचानक घर में अकेली महिला को देखकर चोरी करने का इरादा छोड़ कर उस महिला के साथ जबरदस्ती करने का कोशिश करने लगा।

खुद को बचाने के लिए महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया।महिला को चिल्लाता देख कर चोर परिवार के अन्य सदस्यों के आने की शंका से वहां से भाग निकला। लेकिन पेट्रोलिंग पर निकली पुलिस के हाथों से खुद को बचा नहीं पाया और उसके बाद पुलिस ने महिला का बयान दर्ज किया और चोर को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया।

इस मामले के बाद वहां के थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा कि चोर का पहचान हो चुका है। वह चौधरी टोला में ही रहने वाला सौरव कुमार है । अपने मोहल्ले के घर में चोरी करने की नियत से शनिवार की रात को प्रवेश किया था और चोरी करने के दौरान ही उसने देखा कि कमरे में महिला अपने बच्चे के साथ सो रही है। तो चोर ने पहले उसकी तकिया के नीचे से उसकी अलमारी की चाबी निकालने का प्रयास किया और उसी चक्कर में जब उसने तकिया के नीचे हाथ डाला तो उसे कुछ नगद पैसे मिले तकरीबन 10 हजार और इसी बीच महिला की नींद खुल गई और वह चिल्लाने लगी और उस महिला को देखते ही चोर की नियत बदल गई और उसने महिला के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की हालांकि वह उसमें सफल नहीं रहा और वहां से भाग निकला। पर पुलिस के हाथ लग गया।

यह भी पढ़ें : न्यूड वीडियो बनाया, हिंदू बताकर गंदा काम किया, गौमांस खिलाया… लव जिहाद

Leave a Reply