खुद को ‘कुत्ता’ बनाने के लिए एक शख्स ने खर्च कर दिए 11 लाख रुपये…

Desk : शौक बहुत ही बड़ी चीज है और अक्सर इसे पूरा करने के लिए लोग पैसा पानी की तरह बहा देते हैं. फिर चाहे वह पैसा इंसान से जानवर बनने के लिए ही क्यों न खर्च किया जाए.  जी हां चौंक गए न आप. दरअसल आपने बिल्कुल सही पढ़ा है. यह अजीबोगरीब मामला जापान में सामने आया है, जहां एक शख्स ने खुद को कुत्ते की तरह दिखाने के लिए 11 लाख रुपये खर्च कर दिए.

बता दे, यह खर्च उसने डॉग मॉडलिंग सूट बनवाने पर किया है. इसे पहनने के बाद वह शख्स हूबहू कुत्ते की तरह दिखता है और दूर से देखने पर कोई कह नहीं सकता कि यह कोई कुत्ता नहीं, बल्कि इंसान है. तोको नाम के इस जापानी शख्स ने डॉग मॉडलिंग सूट पहनकर वीडियो शेयर किया है.

यह भी पढ़े : शादी के बाद आखिर क्यों मोटी हो जाती है महिलाओं की कमर जानिए क्या है खास वजह…

ऐसा करने की बताई यह वजह

इसको लेकर तोको का कहना है कि वह बचपन से ही जानवरों की जिंदगी जीना चाहता था और उसे कुत्तों से खासा प्यार था. ऐसे में उसने अपना रूप बदलने के लिए स्पेशल इफेक्ट्स वर्कशॉप Zeppet से संपर्क किया और अपने लिए कुत्ते से दिखने वाली कॉस्ट्यूम बनवाई.

वहीं कंपनी ने इस सूट को बनाने के लिए 40 दिन लिए और इस पर भारतीय मुद्रा में 11 लाख 63 हजार रुपये खर्च हुए. तोको चाहते थे कि इस कॉस्ट्यूम को पहनने के बाद वे बिल्कुल डॉग जैसे लगें. जिसे बनाने के लिए सिंथेटिक फर का इस्तेमाल किया गया.

यूट्यूब पर बनाया  नया चैनल

विदित हो, तोको का ये कॉस्ट्यूम इतना जबरदस्त है कि उसे पहनने के बाद वह कहीं से भी इंसान नहीं लगता. कंपनी का कहना है कि उन्हें ये कॉस्ट्यूम बनाने में बहुत मेहनत लगी, क्योंकि इंसान और कुत्तों में काफी अंतर होता है.उन्होंने यूट्यूब पर अपनी नई जिंदगी की अपडेट्स देने के लिए चैनल भी बनाया है.

Leave a Reply