कांग्रेस आईटी सेल में नए पदाधिकारियों की नियुक्ति, BJP के दुष्प्रचार का देंगे तगड़ा जवाब
वर्ष 2023 में होने वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव एवं वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस ने अपनी संगठनात्मक मजबूती के लिए प्रयास शुरु कर दिया है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला के आईटी सेल एवं सोशल मीडिया विभाग की टीम का गठन किया गया है।
कोरबा, ग्रामीण कांग्रेस आईटी सेल एवं सोशल मीडिया के जिलाध्यक्ष तारकेश्वर मिश्रा की ओर से जारी पत्र के अनुसार सोना ताम्रकार एवं कमलेश प्रजापति को उपाध्यक्ष, सत्यनारायण श्रीवास, दिनेश कुमार पाटले एवं रामकुमार श्रीवास को महासचिव बनाया गया है।
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर कांग्रेस के लिए संघर्ष करने वाले राजेंद्र धवल को सचिव बनाया गया है। राजेंद्र धवल के साथ ही पुष्पेंद्र कुमार एवं विजय कंवर भी सचिव बनाए गए हैं। सह सचिव के रुप में अशरफ शेख, मुकेश पटेल एवं प्रिंस मितल को जगह दी गई है। वहीं सचिव बनने के बाद राजेंद्र धवल ने विधायक और दर्जा प्राप्त मंत्री पुरुषोत्तम कंवर से मिलकर आर्शीवाद प्राप्त किया।
जिलाध्यक्ष तारकेश्वर मिश्रा ने नव मनोनीत पदाधिकारियों की यह सूची जारी करते हुए इस नई टीम को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, सोशल मीडिया विभाग की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुप्रिया श्रीनेत एवं सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष जयवर्धन बिस्सा की भावनाओं के अनुरुप बताया है।