बड़ी नेता होकर ऐसा बोलती हैं… मीरा कुमार पर लालू यादव का हमला
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार के बयान पर हैरानी जताते हुए कहा कि वो एक बड़ी नेता होकर भी एससी, एसटी एक्ट के तहत मेरे उपर मुकदमा दर्ज करने की बात कर रही हैं. लालू ने मीरा कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि हम गांव के लोग हैं, यह हमारी बोलचाल की भाषा है.
दरअसल आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने पिछले दिनों कांग्रेस के महासचिव और बिहार प्रभारी भक्त चरण दास को भक्चोंधर कहा था. इस पर पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी. मीरा कुमार ने कहा था कि लालू प्रसाद यादव का बयान एससी, एसटी एक्ट के तहत आता है. मीरा कुमार ने कहा था कि लालू प्रसाद यादव ने अपने बयान से देश के करोड़ों दलितों के आत्मसम्मान को चोट पहुंचाया है.
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और देश की प्रथम महिला लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार ने कहा था कि गाली देने से गौरव नहीं बनता. यह बिहार की गौरवशाली परंपरा के साथ अशोभनीय कार्य है.
एक वरिष्ठ पत्रकार ने अपने इंटरव्यू में लालू प्रसाद यादव से पूछा कि भक्चोंधर का मतलब क्या होता है. इस पर लालू ने कहा कि भक्चोंधर का मतलब होता है. बेवकूफ और नासमझ. जो इस शब्द को नहीं समझ पा रहे हैं, वह कह रहे हैं कि लालू यादव ने दलितों का अपमान कर दिया है.
मीरा कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि अब जो लोग पढ़ते लिखते नहीं है और देश के बड़े नेताओं में से एक हैं, वह कह रहे हैं कि लालू प्रसाद यादव पर एससी, एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करना चाहिए. इस दौरान लालू ने मीरा कुमार का नाम लेने से परहेज किया.
लालू ने कहा कि हम गांव के लोग हैं. यह हमारे यहां की आम बोलचाल की भाषा है. चोंधर, भक्चोंधर, एकरा रतौंधी धइले बा… यह सब साधारण बातचीत की भाषा है.
यह भी पढ़ें : लालू की गाली ने कांग्रेसियों की मरे हुए जमीर को जिंदा कर दिया…