हेलीकॉप्टर क्रैश में सीडीएस जनरल बिपिन रावत सहित 12 लोगों की हुई मौत की पुष्टि।

तमिलनाडु के कुन्नूर में आर्मी का हुआ हेलीकॉप्टर क्रैश। कोयंबटूर से कुन्नूर रूट में हुआ यह हादसा। आर्मी के इस हेलीकॉप्टर पर कुल 14 लोग सवार थे। जिसमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत भी अपनी पत्नी के साथ थे। नीलगिरी की पहाड़ी पर हुआ हेलीकॉप्टर क्रैश।

सेना का हेलीकॉप्टर mi-17v5 सीरीज का था। सीडीएस के विमान में 14 लोग सवार थे जिसमें से 13 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है। सूत्रों के मुताबिक डीएनए टेस्टिंग के जरिए शवों की पहचान की जाएगी।

जनरल बिपिन रावत के साथ उनका परिवार, मिलिट्री असिस्टेंट,दो पायलट, हवलदार सतपाल, एस.एल. लीड्डर,लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह समेत कुल 14 लोग हेलीकॉप्टर में सवार थे।

दुर्घटना के बाद आसपास के इलाकों में काफी देर तक छानबीन की गई और नजदीकी एयरबेस की मदद से घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन भी जारी किया गया और कुछ लोगों की तलाश भी की गई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया हालांकि घायलों की स्थिति काफी गंभीर थी जिसके वजह से उनका बचना काफी मुश्किल था। घटनास्थल पर सेना और वायु सेना दोनों की टीम मौजूद थी। नीलगिरी का जंगल जहां पर यह हादसा हुआ वह काफी घना जंगलों का इलाका है। कोयंबटूर और सुलुर के बीचो बीच हुआ था यह हेलीकॉप्टर क्रैश। जैसे ही आसपास के इलाके के लोगों को पता चला इस हादसा के बारे में फौरन घटनास्थल पर पहुंचकर मदद शुरू कर दी थी।

हादसे की जांच के बाद हेलीकॉप्टर हादसे में 13 लोगों की मौत की पुष्टि कर दी गई। जिसमें सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी शामिल थे इसकी पुष्टि भारतीय सेना की ओर से की गई है।फिलहाल घटना की वजह का पता लगाने के लिए जांच का आदेश दे दिया गया है।

हेलीकॉप्टर क्रैश की खबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक भी पहुंचा दी गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें घटना की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें : वीपी सिंह… जिसने भारतीय राजनीति में झूठे आरोपें और चरित्र हनन की राजनीति की शुरुआत की

Leave a Reply