स्टैंडअप कॉमेडियन वीर दास के बचाव में उतरे कांग्रेस के नेता शशि थरूर और कपिल सिंबल, तो वही अभिषेक सिंघवी ने किया इसका विरोध।
स्टैंडअप कॉमेडियन के तौर पर दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाले देहरादून के वीर दास आजकल आरोपों से घिरे हुए हैं।
बता दे कि अमेरिका में मौजूद वीर दास ने अपनी एक कविता के जरिए भारत का अपमान किया था। उनका कहना था कि भारत का दोहरा चरित्र है। जहां दिन में औरतों को देवी मानकर पूजा जाता है,तो वही रात में उनके साथ गैंगरेप किया जाता है। इसके बाद से जहां एक तरफ उन पर आरोपों का ढेर लगते जा रहा है। तो वही दूसरी ओर इनके बचाव में उतरे हैं कांग्रेस के जाने-माने नेता शशि थरूर और पूर्व मंत्री कपिल सिब्बल।
सबसे पहले शशि थरूर ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा वीर दास सही मायनों में स्टैंडअप कॉमेडियन है।आगे शशि थरूर ने लिखा वीरदास जानते हैं, कि स्टैंडअप का अर्थ सिर्फ फिजिकल तौर पर खड़ा होना नहीं, बल्कि नैतिक तौर पर भी खड़े रहना है। शशि थरूर ने कहा कि स्टैंडअप कॉमेडियन वीर दास ने अपनी 6 मिनट के कविता में लाखों लोगों की बात कही है। आगे उन्होंने उस शख्स को टैग किया जिसने वीर दास के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उस पर उन्होंने लिखा कि हम जानते हैं, कि यह भारत कहां से आता है।
वहीं कांग्रेस के पूर्व मंत्री कपिल सिब्बल ने अपने ट्वीट में लिखा कि इस बात में कोई संदेह नहीं है, कि यहां दो भारत है लेकिन हम यह नहीं चाहते हैं, कि भारतीय होने के तौर पर इसे दुनिया को बताएं कि हम असहिष्णु और पाखंडी है।
हालांकि वहीं कांग्रेस के एक और नेता और वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कपिल सिब्बल और शशि थरूर के विपरीत जाकर वीर दास पर तीखा प्रहार किया है। वीर दास की कविता की कड़ी निंदा करते हुए कहा,कि यह भारत का अपमान किया गया है। आगे उन्होंने लिखा कि कुछ लोगों की बुराई को सबके साथ जोड़ना और दुनिया के आगे भारत को बदनाम करना अच्छी बात नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि पक्षिमी दुनिया के सामने भारत को सपेरों और लुटेरों का देश घोषित करने वाले ऐसे लोगों की आज भी कमी नहीं है।
पूरा मामला यह है कि वीर दास फिलहाल अमेरिका में मौजूद है,और बीते सोमवार को उन्होंने 6 मिनट का यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया था।और “टू इंडियाज” शीर्षक से उन्होंने एक कविता बोला जिसमें उन्होंने भारत का अपमान किया और इसके बाद से वीर दास पर कई मामले दर्ज किए जा चुके हैं।
वीर दास कॉमेडियन के साथ-साथ अभिनेता भी रह चुके हैं। उन्होंने नमस्ते लंदन, रिवॉलवर रानी और बदमाश कंपनी जैसे कई फिल्में भी की है।
यह भी पढ़ें : नीतीश ने भकचोंधर बना दिया लालू को, RJD को कर दिया समाप्त