सोमवार को करें ये उपाय, मनचाही लड़की से हो जाएगी शादी।
प्रत्येक कुंवारे पुरुषों के मन में अपनी भावी जीवनसाथी को लेकर मन में एक कल्पना सी होती है। इनका भी कुछ ख्वाहिश होता हैं। या फिर यह भी हो सकता है कि आपको कोई पहले से ही पसंद हो और आप चाहते हैं, कि आगे की जो आपकी जिंदगी है,आप उसके साथ व्यतीत करें।अर्थात् आप उसके साथ शादी के पवित्र बंधन में बंधे। लेकिन बहुत बार हमारे साथ ऐसा होता है, कि हम सोचते कुछ और है, और होता कुछ और है।
सब कुछ ठीक होते हुए भी बहुत बार ऐसा होता है कि शादियां टूट जाती है, या फिर कोई रुकावट आ जाती है। या फिर कोई और कारणवश से शादी नहीं हो पाती है। ऐसे में मां-बाप काफी परेशान रहने लगते हैं। कई अलग-अलग तरह के टोटके अपनाते है। तब भी कुछ ठीक नहीं होते दिखता। अलग-अलग प्रयासों को अपनाने के बाद भी जब बच्चों का विवाह नहीं होता है।
तो ऐसे में कुछ उपाय है जिसको करने से विवाह में आ रही बाधाओं से मुक्ति मिल सकती है। नियमित रूप से हर सोमवार को शिव जी का पूजा करें।यदि आप ऐसा करते हैं तो शिव जी की कृपा से हो जाएगी आपकी चट मंगनी पट ब्याह। कहा गया है कि सोमवार का दिन शिव को अत्यन्त प्रिय है। इस दिन जो भी व्यक्ति शिव जी का पूरे मन से पूजा-अर्चना करता है। भगवान शिव की उसके ऊपर कृपा सदैव बनी रहती है।
नियमित रूप से सोमवार का व्रत रखें और इसके साथ ही नियमित रूप से भगवान शंकर का पूजा करें और यह तब तक करें जब तक कि आपकी शादी की बात पक्की नहीं हो जाती तथा आपकी शादी में जो भी रुकावटें आ रही थी वह खत्म नहीं हो जाती।यह उपाय करते ही रहे ऐसा करने से शीघ्र विवाह होती है और मनचाहा जीवनसाथी भी मिलता है। तथा जरूरतमंदों और गरीबों को सोमवार को दान करने से देवी-देवताओं प्रसन्न होते हैं। और आपके ग्रह भी शांत रहते हैं,इसलिए दान करना भी अति आवश्यक है। सोमवार को शिव जी का वार होता है। शिव जी अपने भक्तों की हर मनोकामना तथा हर इच्छा को पूर्ण करते हैं।
यह भी पढ़ें : सोमवार को करें ये उपाय, मनचाहा दूल्हा मिल जाएगा।