कंघी से लेकर भिंडी तक इन घरेलू चीजों की मदद से बनाए स्टाइलिश मेहंदी डिजाइन…
Desk: मेहंदी लगाना किसको पसंद नहीं होता. लेकिन बहुत सारे लोगों को मेहंदी लगाने नहीं आता है. लेकिन क्या आपको पता है कि आप घर पर रखे छोटी छोटी चीजों से मेहंदी की डिजाइन भी बना सकती हैं. अगर नहीं तो आइए जानते हैं इन सिंपल हैक्स के बारे में.
आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ सिंपल ट्रिक्स बताएंगे जिसकी सहायता से आप अपने हाथों में बिना किसी मेहनत के मेहंदी लगा पाएंगे. तो देर किस बात की है. चलिए जानते है इन तरीकों के बारे में जिनकी मदद से मेहंदी लगाना और ज्यादा आसान हो जाएगा.
भिंडी की मदद से
आप भिंडी की मदद से बेहद ही खूबसूरत मेहंदी डिजाइन तैयार कर सकती हैं. जी हां यह सब्जी बनाने वाली भिंडी मेहंदी लगाने के काम भी आ सकती है. दरअसल मेहंदी लगाने के लिए सबसे पहले भिंडी को सही आकार में काट लें इसके बाद भिंडी के अंदर के सारे बीज को टूथपिक की मदद से निकाल ले, और हाथ के आगे वाले हिस्से पर रखकर मनचाहे डिजाइन के हिसाब से रखें. अब कटी हुई भिंडी के बीच जो भी खाली जगह है उनमें मेहंदी को धीरे से डालें इसके बाद भिंडी के बाहर भी मेहंदी से आउटलाइन बना ले. अब मेहंदी में स्पेशल टच देने के लिए अपनी मनचाही डिजाइन बनाएं. सिंपल के साथ अब भिंडी की मदद से काफी सुंदर और सिंपल मेहंदी लगा सकते हैं.
यह भी पढ़े : लड़की को Impress करना चाहते है तो आजमाए ये तरीके…
कंघी की मदद से लगाए मेहंदी
आपके घर में पुरानी कंघी रखी है तो आप इससे भी मेहंदी डिजाइन बना सकते हैं. जी हां जी अगर आपको ज्यादा अच्छे से मेहंदी लगाना नहीं आता है. तो आप कंघी की मदद से लाइन वाली डिजाइन बना सकते हैं. इस तरह की डिजाइन बनाने के लिए आपको हाथ के सामने वाले हिस्से पर मेहंदी को अच्छी तरह फैलानी होगी. जिसे कंघी की मदद से आप अपना मनचाहा आकार देकर डिजाइन बना सकते हैं. कंघी हाथ में लगी बेमतलब की मेहंदी को निकाल देता है और आपकी मेहंदी को खूबसूरत डिजाइन देता है.
टेप की मदद से बनाए खूबसूरत मेहंदी
टेप की सहायता से भी आप मेहंदी डिजाइन कर सकते हैं. यह आपकी मेहंदी डिजाइन की आउटलाइन तैयार करने में मदद करता है. इसके अलावा टेप की मदद से आप गोल आकर की मेहंदी का डिजाइन भी बना सकती हैं. साथ ही गोलाकार की नई नई डिजाइन को भी तैयार किया जा सकता है. इसमें आपको डिजाइन बनाने से पहले ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है.
यह थे कुछ घरेलू सामान जिनकी मदद से आप मेहंदी लगा सकते हैं. इसके अलावा आप चम्मच, टूथपिक, बिंदी, प्याज जैसी चीजों से भी सिंपल और अच्छी मेहंदी डिजाइन तैयार कर सकती हैं.