लालू की बेटी ने चिलम और गांजा के बहाने PM मोदी और CM नीतीश पर ऐसा हमला बोला कि..
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी पर जमकर प्रहार कर दिया है….
रोहिणी ने ट्वीटर के जरिए इन सभी नेताओं पर प्रहार किया है. रोहिणी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा है कि फकीरा के रामराज का सपना साकार हो रहा है. डबल इंजन की सरकार में मासूम बच्चियों की अस्मत का जो व्यापार हो रहा है. चौंकाने वाली बात तो यह है कि रोहिणी ने इस ट्वीट के साथ ही पीएमओ यानी प्रधानमंत्री कार्यालय को भी टैग कर दिया है.
इसके आगे रोहिणी कहती हैं कि कमीशन खोर बनकर अपने ईमान को नीलाम करेगा. शेल्टर होम कांड की घटना पर बरसाती मेंढक मौन है और मौन रहेगा. यह पता नहीं लग पाया है कि रोहिणी ने बरसाती मेंढक किसे कहा है, यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है.
बिना नाम लिए हुए बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी पर हमला बोलते हुए रोहिणी आचार्या ने कहा कि बयान बहादुर खुलासा मियां बेशर्मी की चादर तानकर सोया है. रुह कंपा देने वाली घटित घटना पर मासूम बच्चियों की लूटी अस्मत पर गूंगा बाबा का रुप धारण कर बैठा हुआ है.
इसके बाद चिलम पर बोलते हुए रोहिणी ने कहा कि शेल्टर होम कांड की कमाई, चिलम बाबा के गांजा में फुंकाई..
यह भी पढ़ें : तेजस्वी की बहन ने कहा, चिलम पर भारी साईकिल….कौन है चिलम छाप !