हिलसा में जल्द ही बनेगा मॉडल चिल्ड्रेन पार्क विभिन्न जगहों का किया गया निरीक्षण.

हिलसा में जल्द ही बनेगा मॉडल चिल्ड्रेन पार्क
अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि ने विभिन्न जगहों का किया निरीक्षण. हिलसा नगर वासियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी. एक लंबे अरसे से पार्क के लिए तरस रहे हिलसा नगर वासियों का सपना अब जल्द ही होने वाला है साकार. हिलसा में फिलहाल बड़े पार्क का निर्माण नहीं बल्कि मॉडल चिल्ड्रेन पार्क के निर्माण को लेकर नगर परिषद ने पहल शुरू कर दिया है.

बीते शुक्रवार को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार एव मुख्य पार्षद धनंजय कुमार के द्वारा नगर के अलग-अलग दो जगहों पर पार्क निर्माण हेतु निरीक्षण कर विचार किया गया है.

इस दौरान रामबाबु हाईस्कूल के मैदान से दक्षिण दिशा में पड़े करीब डेढ़ बीघा के भूभाग में मॉडल चिल्ड्रेन पार्क निर्माण करने पर सहमति बनते दिखाई दे रहा है. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि नगर परिषद की जमीन है परंतु इसके बावजूद कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही फाइनल रिपोर्ट तैयार किया जायेगा. अभी सिर्फ चिल्ड्रेन पार्क के लिये जगह की तलाश की जा रही है और जगह मिलने के बाद ही इस पर योजना बनाई जायेगी.

वही मुख्य पार्षद धनंजय कुमार ने बताया कि हिलसा नगर वासियों की पहले से ही पार्क को लेकर मांग चली आ रही है. हालांकि जगह के अभाव के कारण पार्क का निर्माण अब तक संभव नहीं हो पाया. इसके लिये नगर के विभिन्न वार्ड के प्रमुख जगहों पर मॉडल चिल्ड्रेन पार्क निर्माण के लिये विचार विमर्श कर रहे है.

मॉडल चिल्ड्रेन पार्क अच्छी तरह से सुसज्जित होंगे तथा बच्चों के खेल कूद को मद्देनजर रखते हुए एक पर्याप्त संसाधन भी होंगे. इसी के साथ आपको यह भी बता दे कि उसमें योगा और व्यायाम करने की भी सामग्री होगी. साथ मे मनोरंजन के लिये झूला, जम्पिंग , हाई जम्प इत्यादि की भी पूरी व्यवस्था की जाएगी. जगह की चयन होने के बाद जल्द ही इस पर काम शुरू किया जायेगा.

बीते शुक्रवार को नगर परिषद के अधिकारी व जनप्रतिनिधि के द्वारा मॉडल चिल्ड्रेन पार्क निर्माण के लिये विभिन्न जगहों पर स्थल निरीक्षण के बाद रामबाबु हाईस्कूल मैदान से दक्षिण पर्याप्त मात्रा में खाली पड़े भूभाग में मॉडल चिल्ड्रेन पार्क निर्माण की सहमति बनने की प्रबल संभावना बनती दिख रही है. अधिकारियों की माने तो वहां पर पार्क के लिये पर्याप्त जगह के साथ ही सुविधाजनक भी माना जा रहा है.

हिलसा अनुमंण्डल मुख्यालय के एक मात्र बच्चों के खेलने तथा युवाओं और बड़े बुजुर्गों एवं महिलाओं के मॉर्निंग वॉक के लिये रामबाबु हाईस्कूल का मैदान है. जहां रौशनी के अभाव में लोग असुरक्षित महसूस करते आ रहे है. हालांकि मुख्य पार्षद धनंजय कुमार ने कहा कि इस मैदान को दूधिया रोशनी से जगमग करने की प्लान बनाई जा रही है. जल्द ही इस मैदान ग्राउंड में दो बड़ी हाईमास्क लाइट लगाए जाएंगे.

चुनाव प्रचार छोड़कर चेयरमैन उम्मीदवार ने की घायल की मदद……

Leave a Reply