भारत में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन ने दिया दस्तक।
भारत में कोरोना का तीसरा लहर ओमिक्राॅन ने दे दिया है, दस्तक। केसेस भी बढ़ने शुरू हो गए हैं।जिसके कारण देश की चिंताएं भी बढ़ रही हैं। भारत के 3 राज्यों में अब तक 4 केसेस मिल चुके हैं। जिसमें कर्नाटक, गुजरात और मुंबई शामिल है। कर्नाटक और गुजरात के बाद शनिवार को महाराष्ट्र में भी दक्षिण अफ्रीका से लौटा एक 33 वर्षीय युवक हुआ ओमिक्राॅन से संक्रमित। इसी के साथ देश में अब तक ओमिक्राॅन के 4 मामलों की पुष्टि हुई है।
बेंगलुरु में 2 ओमिक्राॅन संक्रमित, जामनगर में एक संक्रमित और महाराष्ट्र में भी एक ओमिक्राॅन केस की हुई है पुष्टि। बता दे कि दिल्ली में बाहर से आए 15 लोगों को एलएनजेपी में भर्ती किया गया था।जिनमें से 8 लोग कोरोना संक्रमित निकले।
एलएनजेपी के मेडिकल डायरेक्टर डॉ सुरेश कुमार ने कहा कि मरीजों का सैंपल लैब भेजा जा चुका है जांच के लिए। वही मुंबई में भी विदेश से आए 288 लोगों का सैंपल भी जांच के लिए भेजा जा चुका है। वहीं बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी 6 राज्यों को लिखी चिट्ठी और राज्यों को दी कोरोना के तीसरे लहर से बचने के लिए जरूरी कदम उठाने की सलाह। सरकार की पूरी कोशिश यही है कि कोरोना का मामला बढ़ने से पहले ही इस पर लगाम लगाया जाए।
आईएमएफ ने भी ओमिक्राॅन को लेकर काफी चिंता जताई है, आईएमएफ का कहना है कि दुनिया की अर्थव्यवस्था पर ओमिक्राॅन का पड़ सकता है बुरा असर और इसकी काफी संभावनाएं भी है।हालांकि वहीं डब्ल्यूएचओ ने यह कंफर्म किया है,कि दुनिया में ओमिक्राॅन से फिलहाल मृत्यु दर शून्य है। कोरोना का नया वैरिएंट भले ही अभी भारत के लिए बड़ा खतरा नहीं बना है, लेकिन समय रहते ही नियम के पालन के साथ-साथ यदि वैक्सीनेशन करवा ली जाए तो हम इस तरह के नए वैरिएंट से लड़ने के लिए सक्षम होंगे तथा आपका खुद का सुरक्षा कवच पहले से और ज्यादा मजबूत होगा।
यह भी पढ़ें : कोरोना के नए वेरिएंट ने बढ़ाई टेंशन, वैक्सीन के प्रभाव को भी कर दे रहा खत्म…