एक बार फिर अमरनाथ गुफा के पास फटा बादल, जिसके तुरंत बाद जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर..
अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से मची तबाही हालांकि बाद में NDRF और SDRF की टीमों ने मिलकर मोर्चा संभाले हुए हैं.वही हादसे के दौरान 13 लोगों की मौत हो गई है और कई लोगों के लापता होने की खबर आ रही है.
वही आपको बता दें की अमरनाथ गुफा के पास हुए इस हादसे के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गृह मंत्री अमित शाह ने शोक जताया है.पीएम मोदी ने अमरनाथ में हुए इस हादसे पर शोक जताते हुए यहा कहा कि ‘श्री अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की खबर से जान गंवाने वाले लोगों के परिवार वालों के प्रति मेरी संवेदना. मैंने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बातचीत की और स्थिति का जायजा लिया,सभी तरह के राहत एवं बचाव कार्य जारी हैं. हादसे से प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद दी जाएगी’
वहीं अमरनाथ में हुए इस हादसे के बाद DG NDRF अतुल करवाल ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि हमारी 1 टीम गुफा के पास तैनात रहती है, वो टीम तत्काल बचाव कार्य में जुट गई थी. 2 टीम पास में है,जिसमें से 1 वहां पहुंच कर काम पर लग गई है,वही 1 टीम शामिल होने वाली है,वहां मौजूद हमारे लोगों के मुताबिक 10 लोगों के मौत की खबर है और 3 को वहां से जीवित निकाला जा चुका है.
आगे उन्होंने कहा वहां पर और भी कई संस्थाओं की टीमें जैसे ITBP,आर्मी, लोकल पुलिस मौजूद है, वहां ढलान काफी ज्यादा है इसलिए पानी काफी तेजी से आता है, बहाव के चलते टेंटों को काफी नुकसान पहुंचा है, लेकिन आशा है कि बहाव और कम हो जाएगा लेकिन हम हर स्थिति के लिए तैयार हैं.
वही हुए इस हादसे के तुरंत बाद ही हेल्प लाइन नंबर जारी कर दिया गया है, प्रशासन ने NDRF, कश्मीर डिवीज़नल हेल्पलाइन, श्राइन बोर्ड हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं, आपको बता दें कि इन नंबरों पर फोन करके आप मदद के लिए संपर्क कर सकते हैं.
एनडीआरएफ
011-23438252
011-23438253
कश्मीर डिवीज़नल हेल्पलाइन
0194-2496240
श्राइन बोर्ड हेल्पलाइन
0194-2313149
पुलिस कंट्रोल रूम अनंतनाग
9596777669
9419051940
01932225870
01932222870
संयुक्त पुलिस कंट्रोल रूम पहलगाम
9596779039
9797796217
01936243233
01936243018
यह भी पढ़ें:-IND vs ENG: विराट कोहली के लिए करो या मरो वाला हाल,दूसरे टी-20 मैच में खुद को साबित करने उतरेंगे कोहली.