उपचुनाव : जेल में छापेमारी, RJD विधायक के पापा के पास मिले अवैध सामान… मामला दर्ज
शनिवार की शाम बिहार के सहरसा जेल में छापेमारी हुई. इस दौरान आरजेडी विधायक चेतन आनंद के पिता और पूर्व सांसद आनंद मोहन के पास से कई अवैध सामाना बरामद हुए जिसके बाद उन पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया गया है.
जेल अधीक्षक सुरेश चौधरी ने सदर थाने में पूर्व सांसद आनंद मोहन एवं एक विचाराधीन कैदी दीपक कुमार समेत वार्ड नंबर 03 में बंद अज्ञात बंदियों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है.
बताया गया है कि सहरसा जेल में छापेमारी के दौरान छह मोबाइल फोन, एक चार्जर, एक चाकू और एक एक्सटेंशन तार बरामद किया गया है. इनमें से अकेले चार स्मार्टफोन और एक चार्जर पूर्व सांसद आनंद मोहन के पास से बरामद किया गया है जबकि एक मोबाइल फोन जेल परिसर के बाहर फेंका हुआ मिला है.
इस छोपमारी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आनंद मोहन की पत्नी और आरजेडी विधायक चेतन आनंद की मां पूर्व सांसद लवली आनंद ने कहा कि उनके पति के खिलाफ राज्य सरकार साजिश रच रही है. उनका बेटा चेतन आनंद उपचुनाव में आरजेडी के पक्ष में सघन अभियान चला रहे हैं, जिसका गुस्सा जेल में बंद उनके पति पर उतारा जा रहा है.
लवली आनंद ने कहा कि उनके पति निर्दोष हैं. इसके बावजूद वो 14 साल से जेल में बंद होकर सजा काट चुके हैं, फिर भी उन्हें जेल में जबरन रोक कर रखा गया है. वहीं विधायक चेतन आनंद ने कहा कि उनके पिताजी पर गलत आरोप लगाया जा रहा है. छापेमारी के दौरान उनके पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है. चेतन आनंद ने छापेमारी की निष्पक्ष जांच की मांग की है.
यह भी पढ़ें : तेजप्रताप ने BJP के सुर में सुर मिलाया… कन्हैया को टुकड़े गैंग कहा तो मुसलमानों ने क्या कहा !