सपा दे सकती है बीजेपी को झटका, योगी की मंत्री जा सकती हैं अखिलेश की शरण में !
यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार की बड़बोली मंत्री रहीं स्वाति सिंह का बीजेपी ने टिकट काट दिया है. स्वाति सिंह सरोजिनी नगर विधानसभा सीट से विधायक हुआ करती थीं. टिकट कटने के बाद स्वाति सिंह क्या करेंगी ! क्या उनका अगला ठिकाना समाजवादी पार्टी होगा ? ऐसे तमाम तरह तरह के कयास यूपी के सियासी गलियारों में लगाए जा रहे हैं. बता दें कि स्वाति सिंह का अब तक का सियासी सफर विवादों से भरा ही रहा है.
पंजाब और उत्तराखंड में कांग्रेस की बनेगी सरकार…..
स्वाति सिंह के टिकट कटने के पीछे की सबसे बड़ी वजह उनका उनके पति और बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह के साथ विवाद बताया जा रहा है. बीजेपी ने यहां से ईडी के संयुक्त निदेशक रहे राजेश्वर सिंह को मैदान में उतार दिया है. टिकट कटने के बाद अभी तक स्वाति सिंह का कोई रिएक्शन सुनने को नहीं मिला है. सोशल मीडिया में भी स्वाति सिंह के जितने भी अकाउंट्स हैं, सब पर सन्नाटा पसरा हुआ है.
मालूम हो कि सरोजिनी नगर लखनउ में आता है. यहां के बाकी सभी सीटों पर समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है जबकि सरोजिनी नगर सीट को अभी तक खाली रखा गया है. ऐसे में राजनीतिक गलियारों में अटकलों और चर्चाओं का बाजार गर्म है. कहा जा रहा है कि स्वाति सिंह समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकती हैं और सरोजिनी नगर से चुनाव लड़ सकती हैं.
स्वाति सिंह के पति और बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने कहा है कि वह बीजेपी के समर्पित सिपाही हैं और वह राजेश्वर सिंह के लिए प्रचार करेंगे. बता दें कि टिकट कटने के बाद जहां स्वाति सिंह के आवास पर मातम छाया हुआ था तो वहीं दयाशंकर सिंह के समर्थक खुश थें. दयाशंकर ने टिकट पाने वाले सभी नेताओं को ट्वीटर के जरिए बधाई भी दी.
पति दयाशंकर सिंह के साथ विवाद का स्वाति का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था. पति और पत्नी के बीच इस हद तक पहुंच गया था कि दोनों ही टिकट पाने के लिए अलग अलग दावेदारी कर रहे थें. संभावना पहले से ही व्यक्त की जा रही थी कि स्वाति सिंह का टिकट कट सकता है और ऐसा ही हुआ भी…
अब लोगों की निगाहें मंत्री स्वाति सिंह के अगले कदम की ओर टिक गई हैं. देखना दिलचस्प होगा कि स्वाति सिंह अब क्या करती हैं ! क्या स्वाति सरेंडर कर देंगी या फिर समाजवादी पार्टी की ओर रुख करेंगी ! अगर स्वाति सिंह समाजवादी पार्टी में शामिल होकर सरोजिनी नगर से चुनाव लड़ती हैं तो बीजेपी उम्मीदवार राजेश्वर सिंह के लिए परेशानी खड़ी हो जाएगी, यह तय है.
यह भी पढ़ें : अभी अभी : सासाराम विधानसभा के पूर्व लोजपा प्रत्याशी हुए भाजपा में शामिल…