हिजाब वाली मुस्कान का खुलासा, डरने लगती हूं तो अल्लाह का नाम लेती हूं, संविधान पर भरोसा करती हूं…

कर्नाटक में हुए हिजाब विवाद के बाद मुस्कान की चर्चा अब देश विदेश सब जगह होने लगी है. मुस्कान की बहादुरी की तारीफें हर ओर होने लगी हैं. एक हिजाब पहनी हुई अकेली लड़की ने सैकड़ों की भीड़ के उन्माद का सामना वीरतापूर्वक किया. वह शेरनी डटकर उनके बीच से गुजर गई. देश के कई हिस्सों में लोगों ने मुस्कान के समर्थन में प्रदर्शन किया. मुस्कान का अल्लाह ओ अकबर वाला वीडियो सोशल मीडिया पर अब तक देखा सुना जा रहा है.

राहुल गांधी पर कार्रवाई तो नरेंद्र मोदी पर क्यों नहीं, चुनाव आयोग पर उठने लगेंं सवाल

मुस्कान अब इतनी पॉपुलर हो गई हैं कि बीबीसी उनका इंटरव्यू लेन पहुंच गया. बीबीसी ने पूछा, मुस्कान डर नहीं लगा, मुस्कान ने कहा, जब भी डर लगता है तो अल्लाह का नाम ले लेती हूं. डर दूर हो जाता है. हिम्मत मिलती है. मुस्कान ने बताया कि भगवा रंग का कपड़ा लहरा कर वो लोग उसे हिजाब उतारने की बात कह रहे थें. मुस्कान ने कहा कि मैं बुर्का नहीं पहनती, सिर्फ बालों को ढंकने के लिए हिजाब पहनती हूं.

हिजाब को लेकर चल रहे विवाद पर मुस्कान ने कहा कि मैं भारत के संविधान पर पूरा भरोसा करती हूं. कोर्ट के फैसले को लेकर भी मुझे पूरा भरोसा है. भारत का संविधान किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं है. जब मुस्कान से यह पूछा गया कि हिजाब पहनना चाहिए या नही ंतो उसने कहा कि पहनना चाहिए… बिल्कुल पहनना चाहिए.

मो शमी के साथ सिर्फ एक पार्टी और नेता खड़ा हुआ, मुस्लिम वोटों के बाकी ठेकेदार आराम कर रहे हैं

बीबीसी को दिए हुए इंटरव्यू में मुस्कान ने बताया कि हंगामा करने वाले लोग उसके कॉलेज के नहीं थें. उसके कॉलेज के प्रिंसिपल, शिक्षक और स्टूडेंट उसके समर्थन में हैं. सबने उससे यही कहा है कि वो जैसे पहले कॉलेज आती थी, वैसे ही आ सकती है.

यह भी पढ़ें : आडवाणी का खुलासा : से क्स से बेहतर है पिज्जा, शॉपिंग और अच्छी फिल्म

Leave a Reply