सीबीएसई 10वीं और 12वीं के टर्म-1 रिजल्ट डेट को लेकर हुआ बड़ा बदलाव।

सीबीएसई (CBSE) द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं के टर्म-1 एग्जाम रिजल्ट के डेट को लेकर नया बदलाव सामने आया है। रिपोर्ट अनुसार यह दावा किया जा रहा है, कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन(CBSE) जल्द ही 10वीं तथा 12वीं कक्षा के रिजल्ट को जारी करेगा।

सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाईट cbseresults.nic.in पर दसवीं और बारहवीं term-1 बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट को जारी किया जाएगा। रिजल्ट के लिए लिंक ओपन करने के बाद विद्यार्थी अपने डिटेल्स वहां submit कर अपना मार्क्स देख पाएंगे।

विद्यार्थियों के लिए एक और लिंक है, digilocker.gov.in इस पर भी जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इस लिंक पर ना केवल बच्चे अपना रिजल्ट देख सकते हैं, बल्कि वह अपना मार्कशीट, सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट भी यहां से डाउनलोड कर पाएंगे।

बता दें,कि सीबीएसई ने 30 नवंबर से लेकर 11 दिसंबर 2021 तक दसवीं कक्षा के टर्म-1 एग्जाम और बारहवीं कक्षा के टर्म-1 एग्जाम आयोजित किया था। कोरोना के बढ़ते केसेज़ को देखते हुए सीबीएसई ने इस बार 2 टर्म में एग्जाम लेने का फैसला किया था।

टर्म-1 का पेपर हो चुका है, अब टर्म-2 के एग्जाम होने बाकी हैं, वही यह कयास लगाया जा रहा है,कि term-2 की परीक्षा में Multiple choice questions होंगे। अप्रैल और मई के बीच में आयोजित किया जाएगा टर्म-2 की परीक्षा और परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी।

यह भी पढ़ें : मीडिया के क्षेत्र में करना है काम तो ये कोर्स जरुर करें…

 

Leave a Reply