” भेड़िया ” का टिकट बुकिंग करने से पहले यह रिव्यू जरुर पढ़ लें….

इस शुक्रवार यानी 25 नवंबर को वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म भेड़िया बड़े परदे पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म के प्रोमो और ट्रेलर के सामने आने के बाद से ही फैंस में काफी क्रेज देखा जा रहा है। दर्शकों में भेड़िया बनें वरुण धवन को देखने की उत्सुकता बढ़ती जा रही है। भेड़िया एक क्रीचर कॉमेडी मूवी है। इसका पहला रिव्यू सामने आ चुका है। अगर आप भी भेड़िया देखने को उत्सुक हैं या फिर आपने इसकी एडवांस बुकिंग की तैयारी में हैं तो बुकिंग से पहले हमारा रिव्यू जरुर पढ़ लें।

इस फिल्म में आपको वरुण धवन का एक अलग ही अंदाज देखने को मिलेगा। फिल्म की शुरुआत में घने जंगल और खूंखार भेड़िए नजर आएंगे। फिल्म में ढेर सारे मजेदार सीन्स और मजेदार डायलॉग्स हैं। मोगली सॉन्ग जंगल जंगल बात चली है, पता चला है… आपको बचपन के दिनों की याद दिला सकता है।

 

उमैर संधु ओवरसीज सेंसर बोर्ड के मेंबर हैं। उन्होंने भेड़िया फिल्म को देख लिया है और अपना पहला रिव्यू सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दिया है। उमैर ने भेड़िया को 5 में 3.5 स्टार दिया है। कायदे से इसे अच्छी रेटिंग कहा जा सकता है क्योंकि 3 स्टार पाने वाली फिल्में भी देखने लायक मानी जाती हैं और फिर भेड़िया को तो उन्होंने 3.5 की कैटगरी में रखा है।

भेड़िया का पहला रिव्यू शेयर करते हुए उमैर कहते हैं कि यह फिल्म कॉमेडी और हॉरर का जबर्दस्त कॉम्बिनेशन है। यह लोगों को काफी मनोरंजन प्रदान करने वाला है। ये फिल्म दर्शकों को गुदगुदाने वाला है और अंत में आपको रोलर कोस्टर अनुभव देने वाला है।

दृश्यम 2 से होगा मुकाबला

मालूम हो कि अजय देवगन की दृश्यम 2 ने धूम मचा रखा है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर दृश्यम 2 ने 100 करोड़ की कमाई कर ली है। ऐसे में वरुण और कृति की भेड़िया के सामने दृश्यम 2 से टकराना एक बड़े चैलेंज की तरह होगा। दूसरे समीक्षकों का भी मानना है कि भेड़िया एक नई तरह की कहानी है। कॉमेडी और हॉरर का संगम है, ऐसे में यह दर्शकों की भीड़ सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब साबित होगी, वहीं एडवांस बुकिंग के मामले में यह इस साल की सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म भी बनेगी।

Sardar Simranjeet Singh

 

Leave a Reply