मनमोहन सिंह के खिलाफ सुशील मोदी ने दिया बयान तो लोगों ने कहा, तू पागल है
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सोशल मीडिया पर गालियां सुनने और खाने का रिकॉर्ड बना दिया है. अब सुशील कुमार मोदी ने पिछले दिनों देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के बारे में अनाप शनाप टिप्पणी कर दी और इस टिप्पणी की पेपर कटिंग उन्होंने फेसबुक पर डाल दी. जानिए, लोगों ने किस तरह से सुशील मोदी को जमकर खरी खोटी सुना डाला.
सुशील मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को मौन रहने वाला और रिमोट से चलने वाला नेता बताते हुए पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के बयान के लिए माफी मांगने की मांग कर डाली. अब सुशील मोदी का इस पोस्ट पर जनता ने कैसे स्वागत किया, आइए, आपको बता देते हैं.
शैलेंद्र सिंह नामक एक यूजर ने लिखा कि चन्नी ने कुछ भी गलत नहीं बोला है बल्कि बिहार के नेताओं के मुंह पर थूक दिया है. रणधीर झा ने सुशील मोदी को लिखा है कि आप मानसिक रुप से विक्षिप्त हैं. प्रकाश पाठक भी कहते हैं कि चन्नी ने बिहारी को नहीं बल्कि बिहार के नेताओं पर थूका है.
चंदन कुमार सिंह ने सुशील मोदी को छुछुल मोदी कहते हुए बेशर्म बताया है. मनमोहन सिंह पर दिए गए बयान पर प्रवीण कुमार कुंदन ने कहा कि आप आसमान में थूकने का प्रयास कर रहे हैं. उदय झा नामक यूजर कहते हैं कि आप अपने प्रदेश पर फोकस किजिए. बिहार में एक से बढ़कर एक कांड हो रहा है और आपके मुंह पर दही जमा हुआ है.
राघव रॉय कहते हैं कि बेशर्म कुमार, सरदार जी की इंडिया और तुम्हारे मोदी जी के इंडिया में जनता की हालत देख लो, पता चल जाएगा. रुप सिंह लासाडिया ने कहा कि तू पागल है.
Sardar Simranjeet Singh
यह भी पढ़ें : CM चन्नी के बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है : हीरा सिंह बग्गा