देर लगी आने में तुमको, शुक्र है फिर भी आए तो….लालू प्रसाद आ रहे बिहार
एक लंबा अरसा बीत गया आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को बिहार में देखे हुए… आरजेडी समर्थकों की आंखें पथरा गई अपने मसीहा, अपने नेता को सामने से देखे हुए…. लेकिन अब खबर है कि लालू प्रसाद यादव बिहार आ रहे हैं. अपने नेताओं के बीच, अपने कार्यकर्ताओं के बीच, अपने समर्थकों के बीच….
आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव तकरीबन ढाई साल बाद 24 अक्टूबर को बिहार की राजधानी पटना आने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि लालू प्रसाद यादव तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में आरजेडी उम्मीदवारों के पक्ष में ताबड़तोड़ जनसभाएं करने जा रहे हैं. आरजेडी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व सीएम और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव 27 अक्टूबर को हेलीकॉप्टर से दोनों क्षेत्रों में आधा दर्जन जनसभाओं को संबोधित कर सकते हैं.
बताया जा रहा है कि आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के पटना आते ही खुद को अकेला महसूस कर रहे तेजस्वी यादव को बड़ा समर्थन मिल जाएगा लेकिन इसी बीच जो सबसे बड़ा सवाल पैदा हो रहा है कि इस दौरान बागी चल रहे तेजप्रताप यादव का क्या रुख होगा !
आपको याद होगा कि तेजप्रताप यादव ने दावा किया था कि जिस दिन लालू प्रसाद यादव बिहार आएंगे, वो कई लोगों की पोल खोल कर रख देंगे. ऐसे में लालू प्रसाद यादव के आगमन के दौरान सबसे ज्यादा लोगों की निगाहें तेजप्रताप यादव पर ही लगी रहेगी.
वहीं लालू प्रसाद यादव के नजदीकी सूत्रों ने बताया कि डॉक्टरों ने लालू प्रसाद के स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें कुछ दिनों के लिए पटना आने की इजाजत दे दी है. रविवार के दिन दोपहर दो बजे के आसपास एयर इंडिया के विमान से लालू प्रसाद यादव पटना पहुंचने वाले हैं.
मालूम हो कि लालू प्रसाद यादव आखिरी बार अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की शादी में भाग लेने के लिए पैरोल पर 12 मई 2018 को रांची जेल से पैरोल पर पटना आए थें. शादी के बाद लालू प्रसाद यादव को एक बार फिर से जेल जाना पड़ा. इसके बाद बस इंतजार पर इंतजार होता रहा लेकिन लालू नहीं आएं.
वही जब इसी साल जब 17 अप्रैल को लालू प्रसाद यादव को जब जमानत मिली तो सबको इस बात की उम्मीद थी लालू प्रसाद पटना में स्वास्थ्य लाभ कर सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जमानत मिलने के बाद इलाज कराने एम्स पहुंचे लालू प्रसाद यादव अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अपनी बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद डॉ मीसा भारती के आवास पर रहने लगें. डॉ मीसा भारती के आवास पर ही लालू प्रसाद चिकित्साकर्मियों की देखरेख में रह रहे हैं. बीच बीच में अक्सर लालू प्रसाद यादव के पटना आने की खबरें आती रही लेकिन स्वास्थ्य कारणों से यह अक्सर टलता रहा.
बहरहाल लंबे इंतजार के बाद लालू प्रसाद यादव का बिहार आना तय हो चुका है और इसी के साथ बिहार की राजनीति का गर्म होना भी तय है.
यह भी पढ़ें : RJD MLC ने पूछा ये आंग्रेस कांग्रेस क्या होता है