ब्रा खरीदने से पहले इन चार चीजों का खास ध्यान रखें अन्यथा हो सकता है खतरा !
मानव शरीर के अंगों को ढंकने के लिए कपड़े का इस्तेमाल किया जाता है. जिस प्रकार पुरुषों के लिए बनियान या गंजी होता है, वैसे ही महिलाओं के लिए ब्रा होती है. हर नारी अपने शरीर की बनावट के अनुसार ब्रा पहनती हैं. ब्रा को इस प्रकार से बनाया जाता है जो महिलाओं के ब्रेस्ट को सपोर्ट देता है लेकिन हमारी सामाजिक संरचना ऐसी है कि महिलाएं ब्रा के मामले में किसी से बात करने से हिचकती हैं. ऐसे में उन्हें ब्रा खरीदने का सही तरीका पता नहीं होता है और वह गलत साइज की ब्रा खरीद कर पहनने लगती हैं. यह स्थिति एक महिला के शरीर के लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है.
यह दौर फैशन का है. बाजार में इस प्रकार के ब्रा उपलब्ध हैं जिन्हें आरामदायक से ज्याद फैशन के नजरिए ये बनाया जाता है. नई उम्र की लड़कियां सही साइज न मिलने के बावजूद फैशन और डिजायन के चक्कर में ब्रा खरीद कर पहन लेती हैं. ये काफी गलत ट्रेंड है. आज, हम आपको अवगत कराने जा रहे हैं इस तरह की कुछ ब्रा के बारे में, जिन्हें पहनने से आपको परहेज करना चाहिए.
गलत साइज की ब्रा : ब्रा खरीदने के दौरान सबसे पहले आप उसका साइज चेक कर लें. अगर ब्रा की साइज ठीक नहीं हुई तो आपको कई तरह के स्किन संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
नो सपोर्ट ब्रा : अगर आप बगैर फिटिंग वाल सपोर्ट ब्रा नहीं पहनती हैं तो आपकी पीठ और गर्दन में दर्द हो सकता है. ऐसी स्थिति में मसल्स में दर्द की समस्या स्थायी हो सकती है.
ग्लू स्टिक ब्रा : कुछ ब्रा को इस तरह से बनाया जाता है कि उसमें ग्लू लगाया जाता है. यह आपके ब्रेस्ट पर चिपक सी जाती है. यह ग्लू केमिकल्स से बना होता है. इससे आपकी त्वचा को सांस लेने की जगह नहीं मिल पाती है. इससे इंफेक्शन ही हो जाता है. ऐसी ब्रा पहनने से हमेशा परहेज करें.
प्लास्टिक ब्रा : आजकल प्लास्टिक ब्रा प्रचलन में हैं. वैसे कई लड़कियों के अनुसार यह आरामदायक नहीं होती है और इसमें से आवाजें भी आती हैं. नियमित रुप से प्लास्टिक ब्रा पहनने से रैशेज की समस्या पैदा हो सकती हैं.
लेखक
सरदार सिमरनजीत सिंह
यह भी पढ़ें : ब्रा खरीदने से पहले इन चार चीजों का खास ध्यान रखें अन्यथा हो सकता है खतरा !