अभिनेत्री सारा अली खान ने अपनी शादी को लेकर रखी है, कुछ शर्तें।
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री सारा अली खान ने अपनी शादी को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने अपनी एक शर्त रखते हुए का कि यदि किसी को उनसे शादी करनी है,तो उन्हें उनकी मां अमृता सिंह के घर पर उनके साथ ही रहना होगा।
हम सब जानते हैं, सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह से बहुत प्यार करती है और ये बात लगभग उनके हर चाहने वाले को पता है। कई अलग-अलग मौकों पर सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह के बारे में कह चुकी है, कि उनकी बेस्ट फ्रेंड उनकी मां है और वह अपनी मां के बिना नहीं रह सकती।
और यही वजह है, कि उन्होंने कहा था कि वह अपनी शादी के बाद भी अपनी मां के साथ ही रहेंगी। इसीलिए उनसे जो भी शादी करेगा उसको भी सारा अली खान और उनकी मां के साथ रहना पड़ेगा।
हालांकि आजकल सारा अली खान अपनी आने वाली फिल्म ‘अतरंगी रे’ का प्रमोशन करने में काफी व्यस्त नजर आ रही हैं और उन्होंने अपनी प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में खुद से जुड़ी एक और खुलासा करते हुए कहा कि मैं अपने कपड़ों के रंग की ही चूड़ियां पहन कर इंटरव्यू में जाती हूं और इस काम में मेरी मां अमृता सिंह काफी मदद करती हैं।
आगे सारा अली खान ने कहा कि मैं सुबह कहीं भी चली जाऊं पर शाम को वापस अपने घर ही जाती हूं। क्योंकि मैं अपनी मां से दूर नहीं रह सकती। मैं उन्हें कभी नहीं छोडूंगी सारा अली खान का मानना है,कि उनकी मां उनकी तीसरी आंख है। इसलिए वह उन से कभी दूर नहीं रह सकती हैं।
अक्सर सारा अली खान को उनकी मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम को एक साथ वेकेशन्स पर भी देखा जाता है।
यह भी पढ़ें : अभिनेता विक्की कौशल का अपनी पत्नी कैटरीना कैफ के लिए भावुक संदेश।