फिल्म “दिल से”के गाने “छैंया-छैंया” की शूटिंग के दौरान घायल होने के बाद भी मलाइका के कदम नहीं रुके थे।

साल 1998 में आई फिल्म “दिल से” के गाने “छैंया-छैंया” से काफी मशहूर हुई थी मलाइका अरोड़ा। सुखविंदर सिंह का गाया हुआ यह गाना काफी हिट हुआ था। और इस गाने के हिट होने के साथ ही अगर सबसे ज्यादा आज भी लोग किसी को याद करते हैं तो वह मलाइका अरोड़ा है। जिन्होंने इस फिल्म के एकमात्र आइटम गाने पर डांस करके ना सिर्फ मशहूर हुई थी। बल्कि बॉलीवुड की डांसिंग डिवा भी बन गई थी।

“छैंया-छैंया” गाना जितना ही हिट हुआ था। बता दे कि असल में इस गाने की शूटिंग करना उतना ही मुश्किल काम था। चलती ट्रेन पर यह गाना शूट किया गया था। जो कि करना काफी मुश्किल था। किसी भी गाने की शूटिंग करने में कम से कम 2 या 3 दिन समय लग ही जाता है। हालांकि यह गाना “छैंया-छैंया” जमीन पर नहीं बल्कि चलती ट्रेन में फिल्माया गया था और इस गाने की शूटिंग के दौरान ट्रेन लगातार चल रही थी। ऐसे में बैकग्राउंड डांसर के साथ-साथ मलाइका और शाहरुख के लिए भी काफी मुश्किल था यह गाना का शूट करना।

मलाइका अरोड़ा की सुरक्षा की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उनके कमर पर एक रस्सी बांधी गई थी और उस रस्सी को फिर ट्रेन से बांध दिया गया था। एक ओर जहां ट्रेन तेजी से चल रही थी। वहीं दूसरी ओर लगातार डांस करने की वजह से मलाइका अरोड़ा की कमर पर जोर पड़ने लगी तथा उनकी कमर में दर्द भी होना शुरू हो गया था। लेकिन इसके बावजूद भी वह रुकी नहीं और गाना खत्म होते तक वह लगातार डांस करती रही।

शूटिंग खत्म होने के बाद जैसे ही मलाइका की कमर पर बांधी रस्सी खोली गई तो बंधी हुई रस्सी की वजह से उनकी कमर से खून बहने लगा और इसके कारण उनके कमर पर गहरा घाव भी हो गया था। हालांकि तुरंत ही इसका इलाज करवाया गया था।

मणिरत्नम की फिल्म “दिल से” को लोगों ने ज्यादा प्यार नहीं दिया। हालांकि इस फिल्म के गाने को लोगों ने काफी सराहा। बता दे इस फिल्म के गाने छैंया-छैंया में सुखविंदर सिंह और सपना अवस्थी की आवाज ने लोगों के दिलों पर राज करने में कोई कसर नहीं छोड़ा। आज भी इस गाने को लोग इतना ही पसंद करते हैं।

यह भी पढ़ें : फिल्म अंतिम: “द फाइनल ट्रुथ” में किसिंग सीन को लेकर हुई आयुष शर्मा की हालत खराब।

Leave a Reply