मनोज तिवारी की एक्स वाइफ का पंजाबी सिंगर के साथ अफेयर, तस्वीरें आईं सामने

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद सह भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने माने गायक अभिनेता मनोज तिवारी अक्सर खबरों में बनें रहते हैं. कभी अपने पारिवारिक जिंदगी को लेकर तो कभी अपनी राजनीति को लेकर. मनोज तिवारी एक बार फिर से चर्चा के केंद्र में हैं. उनकी  पूर्व पत्नी रानी तिवारी को नया प्यार मिल गया है. रानी तिवारी इन दिनों पंजाबी सिंगर एकम बावा को डेट कर रही हैं.

रानी तिवारी का एक और नाम प्रतिमा पांडेय भी है. प्रतिमा उर्फ रानी पांडेय के साथ मनोज तिवारी की शादी 1999 में हुई थी. 14 साल बाद यह शादी टूट गई. मनोज और रानी का तलाक हो गया. मनोज ने भोजपुरी गायिका सुरभि तिवारी के साथ अपनी जिंदगी बसा ली. रानी तिवारी जाने माने फिल्म निर्माता और पूर्व क्रिकेटर अरुण पांडेय की बहन हैं. अरुण पांडेय ने ही एमएस धोनी फिल्म को प्रोड्यूस किया था.

रानी तिवारी इन दिनों पंजाबी के जाने माने गायक एकम बावा को डेट कर रही हैं. रानी के लवर एकम बावा ने सोशल मीडिया को अपने रिलेशनशिप को सार्वजनिक कर दिया गया है. एकम बावा ने अपनी लवर रानी तिवारी के साथ अपने पर्सनल तस्वीरों को शेयर किया है और अपनी फीलिंग्स को लोगों के सामने रखा है.

एकम बावा ने अपनी और रानी की तस्वीरों के साथ बेहद रोमांटिक पंक्तियां लिखते हुए कहा है कि दिल की फीलिंग जरुर पढ़ना, इक पल हर पल मोहब्बत करने का वादा है. हर पल साथ निभाने का वादा है आपसे… कभी ये मत समझना कि हम आपको भूल जाएंगे. जिंदगी भर साथ चलने का वायदा है. आई लव यू जान माई हार्ट बीट….

बॉलीवुड लाइफ मैगजीन में प्रकाशित खबर के अनुसार रानी तिवारी और एकम बावा के बीच पिछले 02 सालों से दोस्ती है. दोनों एक दूसरे को एक साल से ज्यादा समय से डेट कर रहे हैं. दोनों एक दूसरे के प्यार में मस्त हैं. दोनों एक साथ बेहद कमाल के लगते हैं. फैंस जल्द ही दोनों को एक होते हुए देखना चाहते हैं.

यह भी पढ़े : मनोज तिवारी की एक्स वाइफ का पंजाबी सिंगर के साथ अफेयर, तस्वीरें आईं सामने

Leave a Reply