18 साल से ऊपर उम्र वाले ही देख पाएंगे दीपिका पादुकोण की फिल्म गहराइयां।
फिल्म गहराइयां का ट्रेलर आते ही, फैंस फिल्म को लेकर अपना अलग-अलग विचार रखना शुरू कर दिया है। फिल्म में दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे,सिध्दांत चतुर्वेदी और धैर्य करवा मुख्य भूमिका में हैं।
फिल्म में बोल्ड सीन भी काफी है, जिसका काफी चर्चा हो रहा है। निर्देशक शकुन बत्रा द्वारा निर्देशित इस फिल्म को केवल 18 साल के ऊपर के उम्र के लोग ही देख सकेंगे। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड की तरफ से फिल्म गहराइयां को ए सर्टिफिकेट मिला है।
बता दे, की फिल्म को मिले हुए प्रमाण पत्र की ऑफिशियल कॉपी के मुताबिक फिल्म गहराइयां को एक भी कट के बिना ही मंजूरी मिल गई है।
वही फिल्म सर्टिफिकेशन कॉपी में यह कहा गया है, कि जांच समिति में फिल्म गहराइयां को देखने के बाद चुनाव आयोग द्वारा लगाए गए कुछ संशोधनों और छूटों की सिफारिश की जिसे अब लागू कर दिया गया है।
फिल्म गहराइयां को ना केवल ए सर्टिफिकेट मिला है, बल्कि इसी के साथ फिल्म को हरी झंडी भी मिल गई है। डायरेक्टर शकुन बत्रा की यह फिल्म की कहानी उलझे हुए रिश्ते पर आधारित है।
शकुन बत्रा की फिल्म 11 फरवरी को ओटीटी पर रिलीज हो जाएगी। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान लव मेकिंग सीन शूट करने के लिए इंटिमेसी डायरेक्टर्स का भी सहारा लिया गया है, बता दे, कि बॉलीवुड में यह कॉन्सेप्ट काफी नया है।
हालांकि फिल्म गहराइयां के डायरेक्टर को लगता है, कि उनकी फिल्म की और पहलुओं को छोड़कर केवल इसके इंटिमेट सींस को लेकर ही ज्यादा बातें बनाई जा रही है। आगे उन्होंने कहा कि यह बात बिल्कुल सही है,कि फिल्म गहराइयां में बोल्ड सीन काफी है, पर केवल उनके बारे में बात करना गलत होगा,क्योंकि इस फिल्म में एक्टर्स ने भी काफी मेहनत की है और उनके मेहनत की भी सराहना करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें : अभिनेत्री सारा अली खान ने अपनी शादी को लेकर रखी है, कुछ शर्तें।