11 साल छोटे बेटे के साथ रिलेशनशिप में रेहाना, किस करती हुई तस्वीर वायरल….

बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा रही रेहाना पंडित का इन दिनों जीशान खान के साथ रिलेशनशिप चल रहा है. जीशान खान रेहाना से 11 साल छोटे हैं. जीशान ने रेहाना के साथ अपने रिश्तों की पुष्टि कर दी है. जीशान ने यह भी बताया है कि कुमकुम भाग्य में अपने साथ करने वाली सह कलाकार रेहाना पंडित के साथ इन दिनों रिलेशनशिप में हैं. बता दें कि जीशान कुमकुम भाग्य में रेहाना के बेटे का रोल निभा चुके हैं.

पिछले कई दिनों से दोनों के अफेयर और डेटिंग की खबरें चल रही थी लेकिन जीशान ने एक खूबसूरत सी तस्वीर पोस्ट करते हुए अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया है. इस तस्वीर में दोनों एक दूसरे को किस करते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीरों पर फैन्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही है. इस रिश्ते को लोग बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं.

यूजर्स रेहाना और जीशान के रिश्ते की मधुरता बरकरार रहने की दुआएं कर रहे हैं. जीशान ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा है कि मेरी प्रिय दोस्त, मेरी जिंदगी का प्यार होने तक, तुम वो सब कुछ हो, जिसे मैंने मांगा था. हर पल जो मैं तुम्हारे साथ बीता रहा हूं, हर सांस जो मैं तुम्हारे सामने लेता हूं… मेरे दिल को प्यार से भर देता है.

जीशान ने आगे कहा है कि हर कोई ऐसे ही प्यार का अनुभव करे, जैसे हम दोनों कर रहे हैं. मुझे मालूम है कि कई ऐसे भी लोग होंगे जो शक करते होंगे और वो सोचते होंगे कि ऐसा प्यार सच्चा नहीं हो सकता लेकिन जो लोगों के पास नहीं होता, वो उस पर भरोसा नहीं करते हैं.

जीशान के इस पोस्ट पर रेहाना का प्यारा सा कमेंट आया है और उन्होंने लिखा है आई लव यू जान… रेहाना ने बताया कि इस रिश्ते को लेकर वह शर्मा भी रही हैं और भावुक भी हो रही हैं. रेहाना ने लिखा है कि हम दोनों का प्यार हमेशा बना रहेगा.

यह भी पढ़ें : पटना : बढ़ता जा रहा है लिव इन रिलेशनशिप में रहने का रिवाज…

Leave a Reply