बेड पर भी बहुत टाइम लेते हैं रणवीर, दीपिका ने कर दिया खुलासा
बॉलीवुड के बेहतरीन और प्यारे कपल के तौर पर लोग अभिनेता रणवीर सिंह और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को बेहद पसंद करते हैं. दोनों ने 2018 में ही शादी कर अपना घर बसा लिया. कहते हैं कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी की खबरों ने जहां कई दिलों को तोड़ दिया तो कई लोग बेहद खुश हुए.
दीपिका और रणवीर की लाइफ सेट हो चुकी है. दोनों एक दूसरे से काफी प्यार जताते हुए अक्सर नजर आ जाते हैं तो कई बार दोनों बातों ही बातों में एक दूसरे के सारे राज खोलते हुए दिखाई सुनाई पड़ते हैं. इस बार तो गजब हो गया. दीपिका ने रणवीर के बेडरुम सीक्रेट ही शेयर कर दिए.
दरअसल हुआ यूं कि रणवीर और दीपिका एक इवेंंट में पहुंचे. मीडिया को तो रणवीर और दीपिका की बातों से मसाला मिल ही जाता है. अब इन दोनों पर सवालों की बौछार हो गई. बातों ही बातों में दीपिका ने बेडरुम के कुछ ऐसे सीक्रेट उजागर कर दिए कि जिन्हें जानने के बाद आप हैरत में पड़ जाएंगे कि रणवीर सिंह ऐसे भी हो सकते हैं. खुद वहां मौजूद रणवीर को भी इस बात का एहसास नहीं रहा होगा कि दीपिका ये भी बोल सकती हैं.
दीपिका ने एक सवाल के जवाब में कह दिया कि रणवीर काफी टाइम तक शॉवर लेते हैं और लंबा वक्त टॉयलेट में भी बीताते हैं. इतना ही नहीं दीपिका ने आगे कह दिया कि रणवीर बेड में भी काफी टाइम लगा देते हैं.
दीपिका की इस आखिरी लाइन ने सबको हैरानी में डाल दिया कि रणवीर बेड में काफी टाइम लगाते हैं. वहां मौजूद रणवीर भी इसे सुनने के बाद दीपिका की ओर गौर से देखने लग गए… ये कह क्या दिया दीपिका ने…
जैसे ही दीपिका को इस बात का एहसास हुआ तो उन्होंने बात को संभालते हुए कहा कि मेरे कहने का मतलब है कि रणवीर बेड पर सोने जाने के लिए काफी टाइम लगा देते हैं.
यह भी पढ़ें : अभिनेता विक्की कौशल का अपनी पत्नी कैटरीना कैफ के लिए भावुक संदेश।