69 साल की उम्र में गायक और संगीतकार बप्पी लहिरी का हुआ निधन।
गायक और संगीतकार बप्पी लहिरी का 69 साल की उम्र में निधन हो गया। बप्पी लहिरी ऑब्स्ट्रक्टिव स्लीप एपनिया और रीकरेंट चेस्ट इंफेक्शन से ग्रसित थे जिसके कारण उन्होंने मुंबई के जुहू में स्थित क्रिटीकेयर हॉस्पिटल में अपनी अंतिम सांसे ली।
बप्पी दा का निधन उस वक्त हुआ जब देश पहले से ही अपना एक अनमोल तथा बहुमूल्य कीमती रत्न लता मंगेशकर को खो चुका है और अब अचानक हुए बप्पी लहिरी का निधन काफी दुखद है, सभी के लिए।
बता दे, कि बप्पी लहिरी को पिछले 1 साल से (OSA) की परेशानी थी और उनका इलाज डाॅ. दीपक नामजोशी कर रहे थे और पिछले 29 दिनों से क्रिटीकेयर हॉस्पिटल में भर्ती थे 15 फरवरी को ही उनके हालत को देखते हुए हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया था।
अस्पताल से छूटने के बाद बप्पी लहिरी कि तबियत दोबारा से बिगड़ गई और उन्हें उसी हालत में अस्पताल लाया गया और डॉक्टरों की लाख कोशिश के बाद भी उन्हें बचा नहीं पाए। तकरीबन रात की 11:45 पर उन्होंने अपनी अंतिम सांसे ली।
बप्पी दा के निधन का खबर आते ही पीएम मोदी ने दी उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके लिखा है,
श्री बप्पी लहिरी जी का संगीत सर्वांगीण था. विभिन्न भावनाओं को जाहिर करने वाला था. कई पीढ़ियों के लोग उनके संगीत से खुद को जुड़ा महसूस कर सकते हैं. उनके खुशमिजाज स्वभाव सभी को याद रहेगा. उनके निधन से दुखी हूं. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना. ओम शांति
वहीं बप्पी लहिरी के निधन पर बॉलीवुड के कई सितारों ने भी ट्वीट करके अपना शोक जताया है।
यह भी पढ़ें : बेड पर भी बहुत टाइम लेते हैं रणवीर, दीपिका ने कर दिया खुलासा