अब भी बेकाबू है पाकिस्तानी फिल्म “द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट” की रफ्तार , 200 करोड़ के क्लब में शामिल

पाकिस्तानी मूवी द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर रोज नए नए रिकॉर्ड बना रही है। न सिर्फ पाकिस्तान बल्कि पूरी दुनिया में इस फिल्म के दर्शकों की तादाद बढ़ती ही जा रही है। द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट को देखने के लिए दुनिया भर के सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ ने कई पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए है।

Pakistani film The Legend of Maula Jatt sets a new benchmark | Media News |  Al Jazeera

बात करें कमाई की तो अब यह फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट ने सिर्फ पाकिस्तान में 80 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है जबकि विदेशी सिनेमाघरों से इसने 120 करोड़ रुपये कमाए हैं।

द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट 1979 में बनीं पाकिस्तानी फिल्म मौला जट्ट का रीमेक है। मौला जट्ट फिल्म को आज भी पाकिस्तान में याद किया जाता है। इस फिल्म में फवाद खान, माहिरा खान, सैमा बलोच, गौहर रशीद, रहीला आगा, अली अजमत, हुमैमा मलिक, बाबर अली, हमजा अली अब्बासी समेत कई कलाकार फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आते हैं। फिल्म के निर्देशक बिलाल लाशरी हैं।

The Legend of Maula Jatt': distributor stands ground as row deepens - Life  & Style - Business Recorder
पिछले 13 अक्टूबर को द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट दुनिया भर में रिलीज की गई थी और अब भी इसके जलवे कायम है। जिस तरह से यह फिल्म कमाई के नए नए रिकॉर्ड बनाती जा रही है,यह पाकिस्तान की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है। इसे बनाने में कुल 100 करोड़ रुपये का खर्च आया है। फिल्म एक लोककथा मौला जट्ट पर आधारित है।

सरदार सिमरनजीत सिंह

 

Leave a Reply